स्वतंत्रता दिवस पर स्टाइलिश दिखने के लिए पुरुष जरूर पहनें ये 5 तरह के कपड़े
क्या है खबर?
ब्रिटिश राज से आजादी के प्रतीक के तौर पर भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।
ऐसे में हर भारतीय अपने-अपने तरीके से आजादी का जश्न मनाने के लिए तैयार है, लेकिन अगर पुरुषों को समझ नहीं आ रहा है कि इस खास मौके पर क्या पहना जाए तो आइए आज हम आपको इसके लिए कुछ अच्छे-अच्छे विकल्प देते हैं।
यकीनन उन कपड़ों से आप देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखेंगे।
#1
खादी का कुर्ता-पजामा
स्वतंत्रता दिवस पर पहनने के लिए आप खादी का कुर्ता-पजामा चुन सकते हैं।
आप केसरिया या हरे रंग का खादी का कुर्ता पहन सकते हैं और इसके साथ सफेद रंग का पजामा पहनें। इसके अतिरिक्त फुटवियर्स के तौर पर जोधपुरी जूतियां पहनें
ये पोशाक मौके के हिसाब से पूरी तरह मुफीद रहेगी, इसलिए इसके बारे में एक बार विचार जरूर करें।
यहां जानिए स्वतंत्रता दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य।
#2
तिरंगा प्रिंट वाली टी-शर्ट के साथ नीली जींस
बाजार में तिरंगा थीम पर बने कपड़े सिर्फ महिलाओं के लिए ही उपलब्ध नहीं हैं, बल्कि पुरुषों के लिए भी इस रंग के कपड़े मौजूद हैं।
आजकल तिरंगे के प्रिंट वाली सफेद रंग की टी-शर्ट काफी चलन में है, जिसे अपने पसंद के अनुसार खरीदकर आप उसे स्वतंत्रता दिवस पर नीले रंग की डेनिम जींस के साथ पहन सकते हैं।
वहीं फुटवियर्स के तौर पर कैजुअल जूते अच्छे लगेगें।
#3
शॉर्ट कॉटन कुर्ता
अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे वाले कलेक्शन से हटकर पारंपरिक लुक चाहते हैं तो शॉर्ट कॉटन कुर्ता स्टाइल के मामले में सबसे सही माना जाता है।
इसको अधिकतर पुरुष पहनना पसंद करते हैं। इसके अलावा मानसून के उमस भरे मौसम के लिए इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।
अगर आप केसरिया रंग के शार्ट कॉटन कुर्ते को ब्लू जींस के साथ पहनेंगे तो यह आप पर काफी फबेगा।
#4
कुर्ता और चूड़ीदार सेट
इस स्वतंत्रता दिवस पर क्लासिक लुक के लिए आप मैंडरिन कॉलर के साथ घुटने की लंबाई तक का कुर्ता पहन सकते हैं।
कुर्ता अगर गहरे रंग का है तो इसे हल्के रंग के चूड़ीदार पजामे के साथ पहनें।
कुर्ते के लिए आप केसरिया, सफेद, हल्का हरा और नीले जैसे रंग चुन सकते हैं, जबकि कुर्ते के रंग से कॉन्ट्रास्ट रंग का चूड़ीदार पजामा चुनें।
यहां जानिए पारंपरिक कपड़ों के पहनने से जुड़ी गलतियां।
#5
पैटर्न वाले कुर्ते के साथ जैकेट सेट
स्वतंत्रता दिवस पर आप सामान्य कुर्ते-पजामे से अलग कुछ पहनना चाहते हैं तो इसके लिए पैटर्न वाले कंट्रास्ट जैकेट के साथ पेस्टल रंग का कुर्ता और पजामा सेट पहन सकते हैं।
पैटर्न या फिर हाथ से कढ़ाई वाले कुर्ते और जैकेट सेट के साथ क्लासिक जूती और एक खूबसूरत घड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
ये पोशाक बेहद आरामदायक और स्टाइलिश है।
यहां जानिए भारत के राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास।