Page Loader
मानसून के दौरान बहुत खूबसूरत लगती हैं ये जगहें, घूमने की बना सकते हैं योजना

मानसून के दौरान बहुत खूबसूरत लगती हैं ये जगहें, घूमने की बना सकते हैं योजना

लेखन अंजली
Jun 29, 2024
06:53 am

क्या है खबर?

भारत में पूरे साल घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहे हैं, लेकिन मानसून में कुछ जगहों की खूबसूरती और निखर जाती है। ग्रामीण इलाकों की हरियाली से लेकर ऐतिहासिक स्थलों पर बारिश की बूंदों का स्पर्श, मानसून का मौसम यात्रियों को रोमांचक अनुभव प्रदान कर सकता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जो जुलाई से लेकर अगस्त में घूमने के लिए एकदम बेहतरीन हैं।

#1

आलो (अरूणाचल प्रदेश)

अरुणाचल प्रदेश में स्थित मेचुका गांव की योमगो और सिपू नदियों के किनारे पर स्थित आलो एक खूबसूरत जगह है, जो एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है। रिवर राफ्टिंग, लंबी पैदल यात्रा, ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेने के लिए पूरे साल पर्यटक यहां आते रहते हैं। यह जगह स्थानीय जनजातियों द्वारा बनाए गए हथकरघा और बांस शिल्प के लिए भी लोकप्रिय है।

#2

दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहां आपके लिए कंचनजंगा पहाड़ की खूबसूरती से लेकर लॉयड बोटैनिकल गार्डन तक ऐसा बहुत कुछ है, जो आपको अलग अनुभव दे सकता है। मानसून के दौरान यहां की बारिश और मनमोहक दृश्यों का आनंद लेते हुए प्रसिद्ध दार्जिलिंग चाय का आनंद जरूर लें, वरना आपकी यात्रा अधूरी रहेगी। यहां जानिए दार्जिलिंग के खूबसूरत ऑफबीट पर्यटन स्थल

#3

कुन्नूर (तमिलनाडु)

तमिलनाडु में स्थित कुन्नूर एक मनमोहक जगह है। कुन्नूर नीलगिरी पर्वत पर बसा हुआ है और चारों ओर से घुमावदार पहाड़ियां, चाय तथा कॉफी के बागानों से घिरा हुआ है, जो मानसून में बहुत खूबसूरत लगते हैं। यहां कुन्नूर से ऊटी तक टॉय ट्रेन चलती है, जिसके दौरान वेलिंगटन के कैंटोमेंट एरिया के साथ बेहद खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं। यहां आकर आप सिम्स पार्क और लॉज फॉल्स आदि जगहों की भी सैर कर सकते हैं।

#4

लोनावला (महाराष्ट्र)

लोनावला को मानसून के मौसम में घूमने के लिए भारत की अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। आप यहां पर एक कप गर्म मसाला चाय के साथ वड़ा पाव और भजिया का स्वाद चखते हुए खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही मिट्टी की सोंधी-सी खुशबू आपका मन मोह लेती है। यहां चारों तरफ मौजूद हरियाली पर जब बारिश की बूंदें गिरती हैं तो ये दृश्य वाकई देखने लायक होता है।

#5

गोवा

बारिश के दौरान समुद्र तटों से भरपूर गोवा का एक अलग ही आकर्षण होता है। अगर आपको बारिश पसंद है तो अपनी मानसून यात्रा की सूची में गोवा को जरूर शामिल करें। यहां के समुद्र तटों पर बारिश में भीगने के दौरान गोवा के मशहूर व्यंजनों का आनंद भी जरूर लें। यह जगह प्रकृति और रोमांच का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करती है। आप यहां पर ट्रेकिंग, फिशिंग और बर्ड-वॉचिंग कर सकते हैं।