Page Loader
ओणम पर पहनने के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट, लगेंगी बेहद खूबसूरत
ओणम के लिए आउटफिट

ओणम पर पहनने के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट, लगेंगी बेहद खूबसूरत

लेखन गौसिया
Aug 28, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

केरल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक ओणम शुरू हो चुका है। यह एक फसल उत्सव है, जो 10 दिनों तक चलता है और हर दिन का बहुत महत्व होता है। ऐसे में ज्यादातर महिला को यही चिंता रहती है कि वह इस खास मौके पर ऐसा क्या पहनें कि सुंदर और बाकियों से अलग दिख सकें। अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसी से जुड़े कपड़ों के लिए टिप्स बताएंगे।

#1

लंबी स्कर्ट पहनकर अपनाएं इंडो-वेस्टर्न लुक 

ओणम में पहनने के लिए आप एक लंबी एथनिक स्कर्ट चुनकर इंडो-वेस्टर्न लुक ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए एक अच्छी-सी लंबी स्कर्ट चुनें और फिर इसे सफेद रंग की शर्ट या टी-शर्ट के साथ पेयर करें और साथ ही शर्ट की आस्तीन को आधा मोड़ लें। इससे आपको आकर्षक लुक मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो स्कर्ट को शॉर्ट कुर्ते के साथ भी पेयर कर सकती हैं। अंत में जूती और सिंपल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर लुक पूरा करें।

#2

टिश्यू सिल्क साड़ी 

त्योहार हो, शादी हो या अन्य उत्सव हो, सिल्क साड़ियों का क्रेज कभी कम नहीं होता, क्योंकि इस तरह की साड़ियां दिखने में सुंदर और एलिगेंट लुक देती है। इसके लिए आप काले रंग की हाथ से बुनी हुई टिश्यू सिल्क साड़ी का चयन करें। ओणम उत्सव के लिए इस आउटफिट को शानदार गहनों के साथ पहनें। इस मौके पर आप सिंपल तरह से साड़ी पहनने की बजाय इन 5 यूनिक तरीकों से भी साड़ी पहन सकती हैं।

#3

पारंपरिक कसावु साड़ी 

अगर आप पूरी तरह से पारंपरिक आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो एक क्लासिक कसावु (सोने की जरी बॉर्डर) साड़ी चुनें। इस साड़ी को लगभग हर विशेष अवसर पर पहना जा सकता है। इसके साथ सुनहरे रंग का ब्लाउज पेयर करें और सुनहरे रंग की ही ज्वेलरी भी पहनें। ओडिशा की ये 5 पारंपरिक साड़ियां भी महिलाओं पर खूब जचती हैं। पारंपरिक लुक के साथ ही कुछ अलग पहनने के लिए आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।

#4

चिकनकारी कढ़ाई सूट

ओणम के मौके पर महिलाएं हल्की कढ़ाई वाले सफेद रंग या क्रीम रंग का चिकनकारी सलवार सूट भी चुन सकती हैं। इस आउटफिट को पहनने से आप पूरे दिन आरामदायक महसूस करेंगी और त्योहार का खुलकर आनंद ले सकेंगी। इस एथनिक लुक को पूरा करने के लिए माथे पर छोटी-सी बिंदी लगाएं और झुमकी और जूती पहनें। इससे आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे। यहां जानिए लखनऊ में मशहूर चिकनकारी कशीदाकारी से जुड़े रोचक तथ्य

#5

चंदेरी लहंगा

चंदेरी लहंगा को भी ओणम के लिए चुना जा सकता है। हालांकि, इसके लिए एक सिंपल और सिंगल-कलर्ड चंदेरी लहंगा चुनें क्योंकि इससे आपको सोबर और एलिगेंट लुक मिलेगा। इसके लिए आप ऑफ-व्हाइट कढ़ाई वाला चंदेरी लहंगा पहन सकती हैं और इसके साथ सुनहरे रंग का दुपट्टा कैरी करें। आखिर में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी से अपना लुक पूरा करें। साथ ही पैरों में थोड़ी हील वाले फुटवियर पहनें। आप चाहें तो ये नॉन-ब्राइडल लहंगे भी ट्राई कर सकती हैं।