दिवाली पर स्टाइलिश दिखने के लिए जरूर ट्राई करें ये पांच इंडो-वेस्टर्न आउटफिट
दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है और लोगों ने इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया है। इस दिन सभी लड़कियां अच्छे आउटफिट की तलाश में रहती हैं और कुछ यूनिक पहनना पसंद करती हैं। दिवाली पर ज्यादातर लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं, लेकिन अगर आपको भीड़ से अलग कुछ ट्राई करना है तो आप इंडो-वेस्टर्न लुक आजमा कर स्टाइलिश दिख सकती हैं। आज हम आपको दिवाली पर पहनने के लिए ऐसे पांच आउटफिट और लुक के बारे में बताएंगे।
क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट
इस दिवाली कुछ नया और दिलचस्प पहनने के लिए क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट जरूर ट्राई करें। आप अपनी इच्छानुसार क्लासिक रंग या फिर पेस्टल रंग चुन सकती हैं और एक बेहतरीन इंडो-वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं। लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसके साथ झुमके और खूबसूरत सी जूती जरूर पहनें। इस लुक के साथ आप लाइट मेकअप करके तैयार हो सकती हैं।
धोती के साथ शॉर्ट कुर्ती
इस तरह के आउटफिट को पहनना बहुत आरामदायक होता है। दिवाली पार्टी में ये लुक बहुत स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहेगा। आप भूरे, नीले, गुलाबी या पीले जैसे गहरे रंगों की धोती चुन सकती हैं और इन्हें हल्के रंग और फ्लोरल या पैस्ले प्रिंट की शॉर्ट कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप मैंडरिन कॉलर वाली जैकेट और स्ट्रैपी हाई हील्स पहन कर लुक को पूरा कर सकती हैं।
एथनिक जंपसूट
जंपसूट बहुत फैशनेबल और सुपर-लुक देता है। इस आउटफिट को कैरी करना काफी आरामदायक होता है। अपने बजट के हिसाब से आप पॉकेट और ब्रॉयडरी वर्क वाला एक अच्छा और खूबसूरत एथनिक जंपसूट चुन सकती हैं। इस आउटफिट के लिए आप हरे, लाल, बैंगनी, या नारंगी जैसे चमकीले रंगों को चुनें। ये बेहद सुंदर दिखते हैं। इसके साथ मैचिंग इयररिंग और सैंडल पहन कर आप लुक को पूरा कर सकती हैं।
पहले से सिली हुई साड़ी
अगर आपको साड़ियां पहनना बहुत पसंद हैं, लेकिन आप इसे पहनना नहीं जानतीं या फिर आपको इसे कैरी करने में मुश्किल लगती है तो पहले से सिली साड़ी आपके लिए सही विकल्प हैं। प्री-स्टिच्ड साड़ी एक तरह की स्कर्ट होती है, जिसमें प्लीट्स पहले से ही बने होते हैं। इसमें पेटीकोट की जरुरत नहीं होती है। इस आउटफिट को लड़कियों के साथ-साथ शादीशुदा महिलाएं भी पहन सकती हैं। इसमें मौजूद जैकेट ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा सकता है।
शरारा ड्रेस
क्लासिक शरारा लुक कभी भी बोरिंग नहीं दिखता है। फ्लेयर्ड बॉटम, शॉर्ट कुर्ती और खूबसूरत दुपट्टे के साथ शरारा स्टाइल के लुक को कैरी करके आप बेहद सुंदर दिख सकती हैं। आप सेक्विन, स्टोनवर्क या फिर मिररवर्क से सजे हुए सेट को चुन सकती हैं ताकि रात के समय आप इस लुक में सबसे अलग दिख सकें। अपनी इच्छानुसार हल्की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।