अपनी रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 कलात्मक शौक, बोरियत को भी करेंगे दूर
क्या है खबर?
क्या आप भी रोजाना घर में बैठे-बैठे बोर हुआ करते हैं? आपका खाली समय आपको बहुत कुछ नया सीखने का मौका दे सकता है, जिनके जरिए आपका संपूर्ण विकास हो सकता है।
अगर आपके पास भी बहुत खाली समय है तो उसका सदुपयोग करने के लिए ये 5 कलात्मक शौक अपनाएं।
ये सभी आपकी रचनात्मकता को बढ़ाएंगे, आपके दिन को और उत्पादक बनाएंगे, तनाव और चिंता से बचाएंगे और आपकी बोरियत को भी दूर कर देंगे।
#1
कलरिंग करें
बचपन में हम सभी चित्रों में रंग भरा करते थे, जो सबसे मजेदार गतिविधि हुआ करती थी। हालांकि, बड़े होकर यह शौक कहीं खो-सा गया।
कलरिंग का शौक केवल बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी अच्छा होता है। इन दिनों बाजार में बड़ों के लिए कलरिंग बुक मिलने लगी हैं, जो एकाग्रता और रचनात्मकता को बढ़ाने का जरिया हो सकती है।
कलरिंग करने से आपका मूड बेहतर होगा और आप नकारात्मक ख्यालों को दूर कर पाएंगे।
#2
मिट्टी के पात्र बनाना सीखें
पॉटरी की कला में मिट्टी को पकाकर उससे सजावटी या उपयोगी सामान बनाना शामिल होता है। यह शौक कला को व्यक्त करने का एक तरीका हो सकता है, जिसके दौरान कलाकार अपनी कल्पना को नया मकाम दे सकते है।
इन दिनों कई जगहों पर पॉटरी की कक्षाएं दी जाती हैं, जिनका हिस्सा बनकर आप इस कला को सीख सकते हैं। इसे सीखने के दौरान आप फूलदान, बर्तन और गमले जैसी वस्तुएं बना सकते हैं।
#3
जापानी कैलीग्राफी का शौक अपनाएं
कैलीग्राफी जापानी संस्कृति की प्राचीन कला है, जिसे शोडो के नाम से भी जाना जाता है। इसका असल मतलब होता है 'लिखने का तरीका'।
अगर आप पेंटिंग और कलरिंग कर-करके थक चुके हैं तो आपको यह शौक अपनाकर देखना चाहिए।
कैलीग्राफी करने से आपकी लिखाई अच्छी हो जाएगी, आप अक्षरों को सुंदर बनाना सीख पाएंगे और आपका मन भी शांति महसूस करेगा।
जानिए क्या है जापानी कैलीग्राफी की कला का इतिहास।
#4
क्ले से कलाकृतियां तैयार करें
कला और शिल्प की कक्षा में बच्चों को मॉडलिंग क्ले से खिलौने और अन्य चीजें बनाना सिखाया जाता है। हालांकि, इन दिनों यह शौक बड़ों में भी मशहूर हो रहा है।
कई लोग मॉडलिंग क्ले से जेवर, कीरिंग, बर्तन, डिब्बे, सजावट का सामान और फ्रिज मैगनेट आदि बनाकर बेच रहे हैं।
आप भी अपने खाली समय में क्ले की वस्तुएं बना सकते हैं, जो आपके घर की शोभा बढ़ाएंगी या आपके लिए आय का जरिया बन जाएंगी।
#5
स्क्रैपबुक बनाएं
हम सभी को जीवन के खास पलों को कैमरे में कैद करना पसंद होता है। इन तस्वीरों के जरिए आप एक बेहद मजेदार गतिविधि कर सकते हैं, जिसे शौक में बदलते वक्त नहीं लगता है।
हम बात कर रहे हैं स्क्रैपबुक बनाने की, जो यादों, चित्रों और कलात्मक स्टीकर आदि से भरी किताब होती है।
इस किताब में आप अपनी तस्वीरें चिपका सकते हैं, उन तस्वीरों से मेल खाते हुए चित्र बना सकते हैं और स्टीकर भी चिपका सकते हैं।