IRCTC के वेटिंग टिकट के बारे में ये महत्वपूर्ण नियम जरूर जानने चाहिए आपको
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सेवा प्रदान करता है, जिसकी बुकिंग यात्रा की तारीख़ से 120 दिन पहले ही शुरू हो जाती है। बुक किए टिकट या तो वेटिंग (WL), कैंसिलेशन के ख़िलाफ़ आरक्षित (RAC) या कंफर्म होते हैं। वेटिंग की स्थिति 'WL' के रूप में निरूपित की जाती है। यहाँ वेटिंग टिकट के बारे में कुछ नियम हैं, जो रेलवे की यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए।
ट्रेन टिकट की स्थिति और चार्ट तैयार करने के बारे में नियम
जिन यात्रियों के टिकट की स्थिति पूरी तरह से कंफर्म है या चार्ट तैयार होने के बाद RAC है, उनके नाम चार्ट में दिखाई देंगे और वे यात्रा कर सकते हैं। जबकि जिन यात्रियों के टिकट की स्थिति आंशिक रूप से कंफर्म/आंशिक रूप से वेटिंग या वेटिंग सूची में है, उनके नाम चार्ट में वेटिंग सूची वाले यात्रियों के साथ दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं किया जा सकता है।
यात्रियों द्वारा टिकट कैंसल करने के नियम, IRCTC द्वारा रिफ़ंड का मामला
विशेष रूप से IRCTC वेबसाइट के माध्यम से यात्रियों या एजेंट द्वारा बुक किए गए ई-टिकट को चार्ट तैयार होने से पहले कैंसल करने की अनुमति होती है। जिन वेटिंग टिकट यात्रियों के नाम वेटिंग लिस्ट में नहीं हैं, वो यात्रा नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा चार्ट तैयार करने के बाद IRCTC द्वारा सभी वेटिंग सूची वाले टिकट अपने आप कैंसल हो जाते हैं और टिकट का पैसा इलेक्ट्रॉनिक रूप से यात्री के खाते में भेज दिया जाता है।