सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड खरीदने वाले 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन कौन हैं?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक कर दी है। इसमें 2019 से अब तक चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों और इन्हें भुनाने वाली राजनीतिक पार्टियों के नाम हैं। सूची के मुताबिक, कोयंबटूर स्थित कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 1,368 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे और दान किए। आइए जानते हैं कि इस कंपनी के मालिक सैंटियागो मार्टिन कौन हैं।
म्यांमार में मजदूरी करते थे मार्टिन
मार्टिन चैरिटेबल ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मार्टिन मार्टिन ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में लॉटरी उद्योग में अपनी यात्रा शुरू कर दी थी। मार्टिन को भारत का 'लॉटरी किंग' माना जाता है। लॉटरी की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने म्यांमार के यांगून में बतौर मजदूर काम किया था। इसके बाद वे भारत लौट आए और लॉटरी का काम शुरू किया।
1991 में की थी फ्यूचर गेमिंग की स्थापना
मार्टिन ने 1988 में म्यांमार से लौटकर 1991 में फ्यूचर गेमिंग की स्थापना की थी। 2003 में तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने लॉटरी पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद मार्टिन ने अपना कारोबार कर्नाटक और केरल में स्थानांतरित कर दिया था। धीरे-धीरे मार्टिन ने कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, कपड़ा और हॉस्पिटैलिटी सहित अन्य व्यवसायों में पांव पसारने शुरू किए। मार्टिन का कारोबार नेपाल और भूटान समेत कुछ अन्य देशों में भी है।
ED की रडार पर भी रही है फ्यूचर गेमिंग
प्रवर्तन निदेशालय (ED) 2019 से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के कथित उल्लंघन के मामले में फ्यूचर गेमिंग की जांच कर रही है। ED ने मई, 2023 में कोयंबटूर और चेन्नई में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी और 409 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था। आरोप है कि कंपनी ने लॉटरी टिकटों की बिक्री की आय को अवैध रूप से उपहार और इंसेंटिव देने में इस्तेमाल किया और केरल में सिक्किम सरकार के जरिए लॉटरी बेची।
फ्यूचर गेमिंग के बारे में और क्या पता है?
कंपनी के मालिक मार्टिन 114 अलग-अलग कंपनियों में बतौर निदेशक जुड़े हुए हैं। वे 30 दिसंबर, 1991 से फ्यूचर गेमिंग के निदेशक हैं। कंपनी के एक अन्य निदेशक मनिक्का गौडर शिवप्रकाश भी करीब 22 कंपनियों में निदेशक के तौर पर जुड़े हुए हैं। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 50 करोड़ रुपये है और कुल चुकता पूंजी 10.07 करोड़ रुपये है। इसी महीने ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मार्टिन के दामाद अर्जुन के परिसर की तलाशी भी ली थी।
फ्यूचर गेमिंग ने कितने के बॉन्ड खरीदे?
SBI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फ्यूचर गेमिंग ने 12 अप्रैल, 2019 से लेकर 24 जनवरी, 2024 तक 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। ये किसी कंपनी द्वारा खरीदे गए सबसे ज्यादा राशि के बॉन्ड हैं। दूसरे नंबर पर मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है, जिसने 966 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं। हैदराबाद की यह कंपनी तेलंगाना समेत कई राज्यों में अनेक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रही है।