
पश्चिम बंगाल: एक हफ्ते में 3 बड़े विस्फोटों के बाद पुलिस की कार्रवाई, 100 गिरफ्तार
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विभिन्न जिलों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और अवैध पटाखे बरामद किए गए हैंt।
उन्होंने बताया कि पटाखे बनाने के लिए अवैध कारखाने चलाने के आरोप में करीब 100 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में बम विस्फोट के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया है।
बरामदगी
छापेमारी के दौरान 34,000 किलोग्राम विस्फोटक हुए जब्त
अधिकारी ने बताया, "पश्चिम बंगाल पुलिस ने करीब 34,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए हैं। बरामदगी को लेकर अब तक 132 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार देर रात को नदिया, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना समेत अन्य जिलों में छापेमारी की थी।"
उन्होंने आगे बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को विस्फोटकों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारियों को लेकर 29 मई तक सचिवालय को जानकारी देने के लिए कहा गया है।
बयान
यूक्रेन से खराब है पश्चिम बंगाल की हालत- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बम विस्फोटों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल की हालत यूक्रेन से अधिक खराब है। जितने विस्फोट यूक्रेन में नहीं हो रहे हैं, उससे अधिक विस्फोट पश्चिम बंगाल में हो रहे हैं।"
सुवेंदु ने इससे पहले ट्वीट किया था, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कब जली हुई लाशों के मांस को सूंघेंगीं... और कितनी मौतें उनकी आत्मा को झकझोरेंगी?
विस्फोट
बंगाल में पिछले एक सप्ताह में हुए 3 बड़े विस्फोट
पश्चिम बंगाल में पिछले एक सप्ताह के अंदर बम विस्फोट के 3 बड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें करीब 17 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा कारखाने हुए विस्फोट में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर में भी विस्फोट में हो गई थी।
विस्फोट
TMC नेता के घर में भी हुआ था विस्फोट
बीरभूम जिले में पिछले सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पंचायत सदस्य शेख शफीक के घर पर धमाका हो गया था।
इस विस्फोट में घर का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ था।
बतौर रिपोर्ट्स, यह बम विस्फोट घर में रखे हुए देसी बमों के कारण हुआ था। पुलिस और प्रशासन इस बम विस्फोट के कारण की जांच में जुट गए हैं।
कदम
बंगाल सरकार ने दिया पटाखा बाजार को बंद करने का निर्देश
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर इलाके में पटाखा बाजार को बंद करने का आदेश दिया। सभी व्यापारियों को एहतियात के तौर पर कच्चे माल को पुलिस स्टेशन में जमा करने के लिए कहा गया है।
सरकार ने अवैध कारखानों के खिलाफ नकेल कसने के साथ-साथ ग्रीन पटाखों का उद्योग स्थापित करने का भी फैसला किया है। इसके लिए मुख्य सचिव एचके द्विवेदी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ है।