
पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 3 की मौत
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं।
धमाका एगरा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ। यह फैक्ट्री अवैध बताई जा रही है और रिहायशी इलाके में चल रही थी।
पुलिस के मुताबिक, धमाके की वजह से पूरी इमारत ढह गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
हादसा
पिछले महीने फैक्ट्री के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ है, उसमें पिछले महीने प्रशासन की ओर से छापा मारा गया और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से घटना की जांच कराने की मांग की। उनका कहना है कि वह मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य को बम कारखाने में बदल दिया गया है।