जम्मू-कश्मीर: एक घंटे में तीन हत्याएं कर हमलावर फरार, तलाशी अभियान जारी
क्या है खबर?
मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में तीन लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी है।
मरने वालों में एक केमिस्ट, एक रेहड़ी लगाने वाला व्यवसायी और एक कैब ड्राइवर शामिल है। पुलिस ने बताया कि तीनों हत्याएं एक घंटे के भीतर हुई हैं।
ये हत्याएं ऐसे समय हुई हैं, जब केंद्र सरकार के शीर्ष मंत्री कश्मीर दौरे पर हैं और कुछ ही दिनों में सुरक्षा समीक्षा करने के लिए गृह मंत्रालय का दौरा होने वाला है।
घटना
70 वर्षीय केमिस्ट बिंद्रू की हुई हत्या
NDTV के अनुसार, आतंकियों ने मंगलवार शाम को जाने-माने केमिस्ट और इकबाल पार्क स्थित बिंद्रू मेडिकल फार्मेसी के मालिक माखन लाल बिंद्रू की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय 70 वर्षीय बिंद्रू अपनी दुकान पर थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
प्रतिक्रिया
उमर अब्दुल्ला ने बिंद्रू की हत्या पर दुख जताया
डॉक्टरों का कहना है कि बिंद्रू को कई गोलियां लगी थीं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिंद्रू की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बिंद्रू एक दयालु इंसान थे और उन्होंने आतंकवाद के चरम के दौर में भी अपने दुकान बंद नहीं की थी।
अब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
जानकारी
रेहड़ी लगाने वाले व्यवसायी की हुई हत्या
इस घटना के बाद आतंकियों ने लाल बाजार में सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले वीरेंद्र पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पासवान बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे और फिलहाल श्रीनगर के जदिबल इलाके में रहते थे।
घटना
बांदीपोरा में हुई तीसरी हत्या
लाल बाजार की घटना के कुछ ही देर बाद आतंकियों ने बांदीपोरा में एक और नागरिक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद शाफी के तौर पर हुई है और वे इलाके के सूमो ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। उनकी हत्या तब की गई, जब वो अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे।
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और तलाशी अभियान जारी है। अभी तक कोई हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ है।
घटना
शनिवार को हुई थी दो अन्य हत्याएं
इससे पहले शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इनकी पहचान अब्दुल माजिद गुरु और मुहम्मद शफी डार के रूप में हुई है। कश्मीर में हो रही हत्याओं की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है।
अगस्त में आतंकवादियों ने अनंतनाग में रेडवानी सरपंच और कुलगाम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रमुख गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।