पुंछ मुठभेड़: लापता हुए दो जवानों के शव मिले, नौ हुई शहीदों की संख्या
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकरोधी अभियान के दौरान लापता हुए दो जवानों के शव बरामद हुए हैं। सेना 48 घंटे के बड़े अभियान के बाद इन शवों को ढूढ़ने में कामयाब रही है। शहीद हुए जवानों में एक जूनियर अधिकारी (JCO) भी शामिल है। इसी के साथ पूंछ में आतंकियों के साथ कई दिन से चल रही इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की संख्या नौ हो गई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
गुरूवार को लापता हुए थे दोनों जवान
NDTV के सूत्रों के अनुसार, गुरूवार को आतंकियों के सेना पर फायरिंग करने के बाद सूबेदार अजय सिंह और नाइक हरेंद्र सिंह लापता हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि सेना का सूबेदार से गुरूवार शाम को संपर्क टूटा। जवानों के लापता होने के बाद सेना ने उन्हें ढूढ़ने के लिए एक आक्रामक अभियान चलाया और 48 घंटे बाद उन्हें उनके शव बरामद हुए। आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना का आक्रामक अभियान अभी भी जारी है।
पिछले रविवार से चल रहा है पुंछ में अभियान
बता दें कि पुंछ में पिछले रविवार से ही आतंकियों के खिलाफ अभियान चल रहा है और ये हालिया समय में सबसे लंबा चलने वाले अभियानों में से एक है। सेना को मंढेर तहसील में नरखास के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जो नियंत्रण रेखा (LoC) को पार करके भारत में घुसपैठ करने में कामयाब रहे थे। जानकारी मिलने पर सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान शुरू किया।
अभियान में शहीद हुए नौ जवान, हालिया समय में सबसे अधिक
इस अभियान में अब तक नौ जवान शहीद हो चुके हैं। सबसे पहले सोमवार को एक अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हुए थे। इसके बाद शुक्रवार को दो और जवान- राइफलमैन योगंबर सिंह और राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी- शहीद हो गए। अब दो औ जवानों के शव मिलने के बाद शहीदों की संख्या नौ हो गई है। ये हालिया समय में एक अभियान के दौरान शहीद हुए जवानों की सबसे अधिक संख्या है।
कश्मीर में बढ़ी हैं आतंकी गतिविधियां
बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसका एक बड़ा कारण अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है। इस कब्जे ने आतंकियों में एक नया जोश भरने का काम किया है, वहीं अफगानिस्तान में जीत के बाद पाकिस्तान अब उनका रुख कश्मीर की तरफ करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए कश्मीर में आतंकियों को हथियार भी प्रदान कर रहा है।
गृह मंत्री ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह घुसपैठ और भारत में आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने से बाज नहीं आता है तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम दोबारा उठाया जा सकता है। गोवा में शाह ने कहा कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब (सर्जिकल स्ट्राइक) दिया गया था और आगे भी ऐसा किया जा सकता है। अब सामने से जैसा सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जाएगा।