Page Loader
उत्तर प्रदेश: 600 से कम सक्रिय मामलों वाले जिलों में 1 जून कम होंगी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश: 600 से कम सक्रिय मामलों वाले जिलों में 1 जून कम होंगी पाबंदियां

May 30, 2021
05:50 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जून से उन जिलों में पाबंदियों से कुछ राहत देने का ऐलान किया है, जहां अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इन जिलों में सप्ताह के कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। हालांकि, वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

नियमों का पालन होगा अनिवार्य

सरकारी आदेश में कहा गया है कि बाजारों में दुकान खोलने वाले सभी दुकानदारों के लिए महामारी के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा न पाया जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बाजार के अलावा सरकार ने तमाम ऐहतियातों के साथ सब्जी मंडियों को खोलने की भी इजाजत दे दी है। जिन जिलों में सब्जी मंडियां भीड़भाड़ वाली जगहों पर हैं, उन्हें प्रशासन खुली जगहों लगाने के लिए जगह मुहैया कराएगा।

उत्तर प्रदेश

50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे अधिकांश सरकारी कार्यालय

राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि फ्रंटलाइन के तौर पर काम कर रहे सभी विभाग अपने पूरे कर्मचारियों को बुला सकते हैं, जबकि बाकी कार्यालय अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए निजी कार्यालयों और औद्योगिक इकाईयों को भी संचालन की छूट दे दी गई है। हालांकि, निजी कंपनियों से अधिक से अधिक कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करवाने से कहा गया है।

नियम

स्टेशनों और हवाई अड्डों पर बनानी होंगी कोविड हेल्पडेस्क

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि सब्जी मंडी, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, औद्योगिक इकाईयों और निजी कार्यलयों को अपने यहां कोविड हेल्पडेस्क स्थापित करनी होगी। हेल्पडेस्क पर इंफ्रारेड थर्मोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और हैंड सैनिटाइजर का इंतजाम होगा। आदेश में कहा गया है कि रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर स्थापित हेल्पडेस्क पर कोविड स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की भी सुविधा का इंतजाम करना जरूरी होगा ताकि वहां आने वाले यात्रियों की जांच की जा सके।

जानकारी

शैक्षिक संस्थान रहेंगे बंद

इस संबध में जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन इनमें मौजूद कार्यालयों को प्रशासनिक कामों के लिए खोला जा सकता है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत से ही राज्य में लॉकडाउन लागू है।

कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश में क्या है संक्रमण की स्थिति?

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण खराब हुई स्थिति अब सुधरने लगी है। शनिवार को यहां 2,287 नए मामले सामने आए और 157 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले यहां एक दिन में 38,000 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 16,88,152 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 20,208 मरीजों की मौत हुई है। सरकार पर मौतों और मामलों को छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं।

कोरोना संक्रमण

देश में भी सुधरने लगे हैं हालात

देश में कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है और स्थिति सुधरने लगी है। बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए और 3,460 मरीजों की मौत हुई। लगातार तीसरे दिन दैनिक मामलों की संख्या दो लाख से कम रही है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। इनमें से 21,14,508 सक्रिय मामले हैं और 3,25,972 लोगों की मौत हुई है।