जम्मू-कश्मीर: नहीं थम रहीं लक्षित हत्याएं, डर से कई लोग घाटी छोड़कर जम्मू पहुंचे
कश्मीर में आतंकियों द्वारा निशाना बनाकर की जा रही हत्याएं जारी हैं। गुरुवार दिन में एक बैंक मैनेजर को निशाना बनाने के बाद आतंकियों ने रात में एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया। मृतक की पहचान बिहार निवासी दिलखुश कुमार के तौर पर हुई है, जो बडगाम जिले के चदूरा गांव में ईंट भट्ठे पर काम करते थे। इसके बाद लोगों में डर और बढ़ गया है।
पिछले कुछ दिनों में हो चुकी हैं कई हत्याएं
घाटी में पिछले एक महीने के दौरान लगभग नौ नागरिकों की निशाना बनाकर हत्या की जा चुकी है। इनमें महिलाएं और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। गुरुवार को ही आतंकियों ने कुलगाम जिले के मोहनपोरा इलाके में स्थित एक बैंक में घुसकर मैनेजर की हत्या की थी। कुलगाम में यह तीन दिनों में दूसरा हमला था। लगातार बढ़ते आतंकी हमलों के चलते लोगों में डर पैदा हो गया है और कई परिवार घाटी से पलायन करना शुरू कर चुके हैं।
जम्मू पहुंचने लगे हैं लोग
बढ़ते हमलों से डरकर प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम कर रहे कश्मीरी पंडित जम्मू पहुंचने लगे हैं। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए एक कर्मचारी अमित कौल ने बताया, "स्थिति लगातार बिगड़ रही है। आज चार हत्याएं हुई हैं। 30-40 परिवार शहर छोड़कर जा चुके हैं। हमारी मांगे पूरी नहीं की गई। सरकारों के सुरक्षित ठिकाने शहर के भीतर है, लेकिन श्रीनगर में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है।"
"आज का कश्मीर 90 के दशक से ज्यादा खतरनाक "
कश्मीर निवासी अजय ने बताया, "आज का कश्मीर 90 के दशक से ज्यादा खतरनाक हो गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमारे लोगों को कॉलोनी में बंद क्यों किया जा रहा है। प्रशासन अपनी नाकामयाबी क्यों छिपा रहा है?" वहीं एक अन्य निवासी ने कहा कि आज सुरक्षाबल भी सुरक्षित नहीं है तो नागरिक अपनी सुरक्षा कैसे कर लेंगे। अब और ज्यादा परिवार श्रीनगर छोड़कर जाएंगे। कश्मीरी पंडितों के कैंप पुलिस ने सील कर दिए हैं।
गृह मंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक
कश्मीर में लगातार खराब होते सुरक्षा हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, खुफिया एजेंसी R&AW प्रमुख सामंत गोयल, इंटेलीजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार और गृह मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। इसमें कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई थी। अधिकारियों ने बताया इस साल प्रवासी लोगों को निशाना बनाकर करीब 20 हमले किए जा चुके हैं।
आज एक और बैठक करेंगे अमित शाह
जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए अमित शाह आज एक और उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया है। बैठक में उनसे जमीनी स्थिति का आकलन पूछा जाएगा और साथ ही उनसे सुरक्षा में हो रही खामियों पर सफाई मांगी जाएगी। इसके अलावा बैठक में अमरनाथ यात्रा समेत कश्मीर से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले साल 23 मई तक जम्मू-कश्मीर में 31 आतंकी घटनाएं दर्ज हुई थीं, वहीं इस साल अब तक ऐसी 62 घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर लोगों में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं इसी महीने से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। यात्रा से पहले इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ा दी है।