जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर अमित शाह ने शुक्रवार को बुलाई अहम बैठक
जम्मू-कश्मीर में निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया है। शुक्रवार को बैठक में उनसे जमीनी स्थिति का आकलन पूछा जाएगा और साथ ही उनसे सुरक्षा में हो रही खामियों पर सफाई मांगी जाएगी। इस बैठक में अमरनाथ यात्रा समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बात होगी।
कश्मीर में बढ़ रहीं आतंकी गतिविधियां
कश्मीर में हालिया समय में कई लक्षित हत्याएं हो चुकी हैं जिनमें मुख्य तौर पर कश्मीरी पंडित और हिंदू प्रवासियों को निशाना बनाया गया है। ताजा मामला 31 मई का है, जब आतंकियों ने कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में सरकारी स्कूल में घुसकर एक प्रवासी हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनसे पहले दो कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई थी। इसके अलावा घाटी में पिछले कुछ समय में आतंकी हमले भी बढ़े हैं।
बैठक में इन अहम मुद्दों पर होगी बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को होने वाली बैठक में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों, अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख और सुरक्षाबलों के महानिदेशक शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों की तैनाती को हरी झंडी दी जा सकती है।
अधिकारियों से मांगा जाएगा जवाब
सरकार पिछले काफी समय से कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है, लेकिन हालिया घटनाओं ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। इसे देखते हुए शाह अधिकारियों से यह जवाब मांग सकते हैं कि प्रयासों के बावजूद प्रशासन घाटी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा क्यों नहीं सुनिश्चित कर पा रहा है। गौरतलब है कि हाल में ही कश्मीरी पंडितों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया था।
पुलिस अधिकारी देंगे उठाए गए कदमों की जानकारी
सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों गृह मंत्री को घाटी में हुई नागरिकों की हत्याएं और इन्हें रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दे सकते हैं। बता दें कि पिछले महीने में आतंकियों ने निशाना बनाकर तीन नागरिकों और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या की थी। इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सुदूर इलाकों में नौकरी करने वाले अल्पसंख्यकों को जिला मुख्यालयों पर तैनात कर दिया है, जहां सुरक्षा ज्यादा होती है।
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का भी लिया जाएगा जायजा
शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय हर सोमवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करता है, लेकिन शुक्रवार को होने वाली बैठक में खुद अमित शाह इसकी जानकारी लेंगे। इससे पहले 17 मई को भी गृह मंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की थी। इसमें उन्होंने सुरक्षाबलों को घुसपैठ रोकने और आतंकियों के खात्मे के लिए जरूरी निर्देश दिए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले साल 23 मई तक जम्मू-कश्मीर में 31 आतंकी घटनाएं दर्ज हुई थीं, वहीं इस साल अब तक ऐसी 62 घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर लोगों में सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं इसी महीने से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। यात्रा से पहले इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ा दी है।