अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा, जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई 5 सितंबर तक टल गई है। केजरीवाल की जमानत याचिका और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है।
क्यों टली सुनवाई?
दरअसल, आज होने वाली सुनवाई से ठीक पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसमें CBI ने जमानत याचिका में दी गई दलीलों का विरोध किया है और कोर्ट से केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज करने की मांग की है। केजरीवाल ने 2 याचिकाएं दायर की हैं। ऐसे में दूसरी याचिका पर जवाब के लिए CBI ने समय मांगा है। इस वजह से सुनवाई टल गई है।
शराब नीति से जुड़ा मामला क्या है?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी। इसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए इसकी CBI से जांच कराने की सिफारिश की। बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी जांच में शामिल हो गई। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें इस नई नीति के जरिए लाभ पहुंचाया और शराब के ठेके दिए।