Page Loader
कर्नाटक: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, माला पहनाने के लिए गाड़ी तक पहुंचा शख्स
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक

कर्नाटक: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, माला पहनाने के लिए गाड़ी तक पहुंचा शख्स

Jan 12, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गुरुवार को बड़ी चूक हो गई। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ता हुआ उनकी गाड़ी तक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश करने लगा। हालांकि, प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए व्यक्ति को तुरंत पीछे खींचकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

घटना

कैसे हुई पूरी घटना?

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी रोड शो के दौरान अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं और विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के जवान उनके साथ चल रहे हैं। तभी अचानक सड़क के किनारे खड़ी भीड़ से निकलकर एक युवक माला पहनाने के लिए तेजी से प्रधानमंत्री के पास पहुंच जाता है। हालांकि, SPG के जवान उसे ऐसा करने से रोक देते हैं।

जानकारी

यह कोई गंभीर चूक नहीं- रिपोर्ट

ANI के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि सड़क के किनारे खड़े लोगों की SPG द्वारा पहले ही तलाशी ली जा चुकी थी। सूत्रों ने कहा कि यह कोई गंभीर चूक नहीं है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की अच्छी तरह से जांच कर ली थी।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो

उद्घाटन

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे प्रधानमंत्री मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एयरपोर्ट से रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड तक रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) को शुरू होने वाला यह महोत्सव 16 जनवरी तक चलेगा। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 30,000 युवा शामिल हो रहे हैं। हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव की थीम 'विकसित युवा, विकसित भारत' रखी गई है।

मामला

पिछले साल पंजाब में भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक

पिछले साल जनवरी में पंजाब के बठिंडा में भी प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला जा रहे थे और उन्हें यह सफर हेलीकॉप्टर से तय करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते ऐसा नहीं हो सका और उनका काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ा। हालांकि, रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था, जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी का काफिला काफी समय तक एक फ्लाईओवर पर रुका रहा था।

योजना

कैसे बनाई जाती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा की योजना?

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG के पास है। SPG ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश बनाए हैं, जिन्हें 'ब्लू बुक' कहा जाता है। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों के लिए इसके अनुसार ही सुरक्षा योजना बनाई जाती है। सुरक्षा योजना में केंद्रीय एजेंसियां ​​और राज्य पुलिस दोनों शामिल होते हैं। SPG प्रधानमंत्री की यात्रा से तीन दिन पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो, राज्य के पुलिस प्रमुख और जिले के अधिकारियों के साथ अग्रिम सुरक्षा संपर्क (ASL) बैठक करती है।