अमृतपाल सिंह की तलाश पांचवें दिन भी जारी, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी
भगोड़े घोषित किए गए खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश पांचवें दिन भी जारी है। पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में पूरे राज्य में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उसके फरार होने की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया जा चुका है।
नेपाल के रास्ते फरार होने की फिराक में है अमृतपाल
पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को बताया था कि अमृतपाल नेपाल के रास्ते देश छोड़कर भागने की फिराक में हैं। उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को अमृतपाल और उसके सहयोगियों की तलाश में उधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारों और होटलों में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि अमृतपाल नेपाल फरार न हो सके। राज्य की खुफिया एजेंसियां भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
फुटेज में बाइक पर फरार होता दिखा अमृतपाल
बतौर रिपोर्ट्स, अमृतपाल पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदल रहा है। सामने आई आखिरी फुटेज में अमृतपाल एक बाइक पर पीछे बैठे हुए दिख रहा है, जिसमें उसका हुलिया पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। इससे पहले एक और CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें अमृतपाल जालंधर टोल बूथ पर मारुति ब्रेजा कार में बैठा दिख रहा है। इससे पहले उसको मर्सिडीज कार में भागते देखा गया था।
BSF भी कर रही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
बठिंडा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुरिंदर पाल सिंह परमार ने बताया कि पुलिस ने बठिंडा और मनसा जिले से अब तक अमृतपाल के करीब 70 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान भी सीमावर्ती जिलों में नाकाबंदी के दौरान पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं।
पंजाब पुलिस ने जारी की थीं अमृतपाल की तस्वीरें
बता दें कि पंजाब पुलिस ने मंगलवार शाम को अमृतपाल की कई तस्वीरें जारी की थीं, जिसमें उसका अलग-अलग हुलिया दिख रहा है। पुलिस ने लोगों से अमृतपाल को पकड़ने और उनकी जानकारी देने में मदद मांगी है। IG सुखचैन सिंह गिल ने कहा था कि अमृतपाल की अलग-अलग वेश में कई तस्वीरें हैं और इन्हें लोगों को दिखाया जा रहा है, ताकि अमृतपाल को गिरफ्तार करने में मदद मिल सके।
भड़काऊ पोस्ट डालने वाला शख्स गिरफ्तार
अमृतसर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में सोनी अजनाला नामक एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस लगातार लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे फरार हो गया? इसका मतलब है कि अमृतपाल को योजना की जानकारी थी। मुझे पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की मंशा पर शक है। इसके पीछे कोई साजिश है।" उन्होंने आगे कहा कि खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
कौन है अमृतपाल सिंह?
अमृतपाल सिंह का जन्म अमृतसर के जादूखेड़ा गांव में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद वो दुबई चला गया और ट्रांसपोर्ट का कामकाज करने लगा। वह पिछले साल ही दुबई से लौटा है और अपनी दमदार भाषण शैली की वजह से जल्द ही लोकप्रिय हो गया। उसे पिछले साल ही 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख चुना गया था। अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले से भी की जाती है और उसे 'भिंडरांवाले 2.0' कहा जाता है।