Page Loader
पंजाब: जालंधर के टोल बूथ पर कार में बैठे दिखे अमृतपाल सिंह, वीडियो वायरल
पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर टोल बूथ पर दिखे

पंजाब: जालंधर के टोल बूथ पर कार में बैठे दिखे अमृतपाल सिंह, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Mar 21, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह टोल बूथ पर नजर आए हैं। वीडियो 18 मार्च का बताया जा रहा है। इस फुटेज में जालंधर टोल बूथ पर मारुति ब्रेजा कार में सवार अमृतपाल दिख रहे हैं। इससे पहले उनको मर्सिडीज कार में भागते देखा गया था। सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल ने कार बदलने के बाद ब्रेजा में अपने कपड़े बदले।

तलाश

4 दिन से पुलिस कर रही है तलाश

पंजाब पुलिस 4 दिनों से अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है। उसके 120 से अधिक साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 5 साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई हुई है। वहीं हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है कि आखिर कैसे अमृतपाल सिंह उनको चमका दे रहा है। कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि उनके पास 80,000 पुलिसकर्मी होने के बावजूद वह कैसे फरार हो गया।

ट्विटर पोस्ट

वायरल वीडियो में ब्रेजा कार की अगली सीट पर बैठे दिख रहे हैं अमृतपाल