पंजाब: स्वर्ण मंदिर के बाद कपूरथला में बेअदबी की कोशिश करने पर शख्स की हत्या
क्या है खबर?
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाद पंजाब के कपूरथला जिले में धार्मिक प्रतीकों की बेअदबी के कथित आरोपी की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है।
आरोप है कि शख्स ने सिखों के धार्मिक झंडे निशान साहिब का अपमान किया जिसके बाद भीड़ ने उसकी पिटाई की।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और उसने आशंका जताई है कि यह सिलेंडर चोरी का भी मामला हो सकता है।
मामला
सुबह 4 बजे हुई घटना
घटना आज सुबह 4 बजे कपूरथला के निजामपुर गांव में हुई। गुरूद्वारे के केयरटेकर अमरजीत सिंह ने अपने फेसबुक लाइव में दावा किया कि जब वह सुबह 4 बजे दैनिक प्रार्थना के लिए आया तो उसने शख्स को निशान साहिब का अपमान करते हुए देखा।
सिंह ने कहा कि जब उन्होंने आरोपी को चुनौती दी तो वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया।
आरोप
सिंह का दावा- आरोपी को दिल्ली से भेजा गया
सिंह ने दावा किया कि आरोपी ने उससे कहा कि उसे दिल्ली से भेजा गया है और बेअदबी के मामले में दूसरी जगह पर उसकी बहन की मौत भी हो चुकी है।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर भीड़ ने उन्हें आरोपी को ले जाने से रोक दिया और युवक से उनके सामने ही पूछताछ करने पर जोर दिया।
अंत में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया और उन्होंने पीट-पीट कर उसे मार दिया।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो (चेतावनी: हिंसक सामग्री)
Sacrilege in action pic.twitter.com/pboRjCHgP5
— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) December 19, 2021
स्वर्ण मंदिर लिंचिंग
24 घंटे में बेअदबी के बाद लिंचिंग का दूसरा मामला
पिछले 24 घंटे में बेअदबी के बाद हत्या का ये दूसरा मामला है। इससे पहले शनिवार शाम को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पवित्र प्रतीकों की बेअदबी की कोशिश करने पर एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
आरोपी रेलिंग फांदकर गुरू ग्रंथ साहिब के पास आ गया था और वहां रखी तलवार को उठाने की कोशिश की थी।
तभी मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।
जानकारी
फिंगरप्रिंट की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही पुलिस
अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और शक है कि ये शांति भंग करने की साजिश भी हो सकती है। पुलिस फिंगरप्रिंट की मदद से पहचान की कोशिश कर रही है क्योंकि मौके से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।
मांग
उपमुख्यमंत्री ने की बेअदबी के मामलों में 10 साल सजा की मांग
बेअदबी के इन बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने बेअदबी के दोषी पाए जाने वाले लोगों को कम से कम 10 साल जेल की सजा देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए पंजाब विधानसभा ने 2018 में एक विधेयक पारित किया था, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।
उन्होंने दो दिन के अंदर स्वर्ण मंदिर मामले की जांच होने की बात भी कही है।