
हरियाणा: 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, आरोप- पिता ने ही मारी गोली
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की हत्या कर दी गई। खबरें हैं कि राधिका के पिता ने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना दोपहर के वक्त हुई, जब बाप-बेटी घर में अकेले थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। घटना की कारणों की जांच की जा रही है।
घटना
घर से 3 बार गोली चलने की आवाज आई
ये घटना गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के सेक्टर 57 में दोपहर 2 बजे के आसपास हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने राधिका के घर से 3 बार गोलियां चलने की आवाज सुनी। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि राधिका लथपथ पड़ी थी और पास में पिता भी थे। लोग राधिका को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया।
वजह
रील बनाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने अभी तक वारदात की वजह नहीं बताई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पिता और बेटी के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था। राधिका के पिता ने उसे रील बनाने से मना किया था। इसे लेकर दोनों पिता और बेटी के बीच विवाद हुआ था। बता दें कि राधिका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं।