कनाडा में खालिस्तानियों की भारतीय दूतावास के सामने भारत-विरोधी नारेबाजी, तिरंगे पर जूते पहनकर चढ़े
कनाडा में खालिस्तानी समर्थक भारत विरोधी गतिविधियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले वैंकूवर का है, जहां खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने भारत विरोधी नारेबाजी की है। इतना ही नहीं, खालिस्तान समर्थकों ने यहां भारतीय तिरंगे को अपमानित भी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये विरोध प्रदर्शन खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से किया गया था। सोशल मीडिया पर इसके फोटो वायरल हो रहे हैं।
खालिस्तानियों ने तिरंगे का किया अपमान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानि समर्थकों के हाथों में कनाडा और खालिस्तान का झंडा है। प्रदर्शनकारी भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर ये झंडे लेकर इकट्ठे हुए और भारत के खिलाफ नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने भारत के तिरंगे को जमीन पर बिछाया और उस पर जूते पहनकर चढ़ गए। हालांकि, घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
खालिस्तानियों ने पहले भी किया था तिरंगे का अपमान
ये पहली बार नहीं है जब कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का अपमान किया है। इससे पहले 28 सितंबर को खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे झंडे का अपमान करते हुए उसे फुटबॉल बनाकर पैरों से मारा था। 25 सितंबर को खालिस्तानी समर्थकों ने वैंकूवर में भारतीय दूतावास के सामने तिरंगे को फाड़ा और जला दिया था। इस प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का भी अपमान किया गया था।
विदेश मंत्री ने कहा था- सुरक्षा में प्रगति हुई तो वीजा शुरू करेंगे
ये घटना ऐसे वक्त हुई है, जब हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में भारतीय दूतावासों और राजनयिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि भारत कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने पर लगी रोक हटा सकता है, बशर्ते राजनयिकों और दूतावासों की सुरक्षा को लेकर प्रगति हो। अब इस घटना से दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने के प्रयासों को झटका लग सकता है।
कठिन दौर से गुजर रहे हैं भारत-कनाडा संबंध
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए हैं। दोनों ही देशों ने एक-दूसरे के यहां से राजनयिकों को निकाल दिया है। हाल ही में कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिक निकाले थे। भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने पर भी अस्थायी रोक लगा दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
SFJ एक खालिस्तानी संगठन है, जो सिखों के लिए अलग देश की मांग करता है। इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है और ये कनाडा में सबसे अधिक सक्रिय है। भारत में उस पर किसान आंदोलन के बहाने खालिस्तानी विचारों और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप है। 26 जनवरी, 2021 को लाल किले पर हुई हिंसा में भी SFJ का नाम आया था। भारत ने SFJ पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंध लगा रखा है।