प्रज्ज्वल रेवन्ना का भाई सूरज भी गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता के साथ यौन शोषण का आरोप
क्या है खबर?
जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता और कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूरज पर एक JDS कार्यकर्ता ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
इस संबंध में 22 जून को 27 साल के एक युवक ने अप्राकृतिक यौन संबंध और बंधक बनाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
बता दें कि प्रज्वल भी पहले से ही यौन शोषण के मामले में ही हिरासत में है।
आरोप
सूरज पर क्या आरोप लगे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित ने FIR में लिखवाया है कि वो 16 जून को शाम करीब 6:15 बजे हासन के होलेनारासीपुरा में एक फार्महाउस पर सूरज से मिलने गया था। यहां सूरज ने पीड़ित के साथ जबरदस्ती की और यौन उत्पीड़न किया।
सूरज ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो पीड़ित के परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
सूरज ने इसके बदले पीड़ित को नौकरी दिलाने और राजनीति में लाने का वादा किया।
धारा
किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला?
होलेनारसीपुरा ग्रामीण पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 (अप्राकृतिक शारीरिक संबंध), 342 (बंधक बनाना), 506 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
पीड़ित ने हासन में मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बेंगलुरु में जांच कराई गई।
इस मामले में सूरज के दोस्त शिवकुमार को भी आरोपी बनाया गया है।
खंडन
मामले पर सूरज का क्या कहना है?
सूरज ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। सूरज का कहना है कि पैसे वसूलने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
इससे पहले सूरज ने 2 लोगों के खिलाफ धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई थी।
आरोप है कि ये लोग सूरज को झूठे यौन शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे थे और कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये की मांग की थी।
प्रज्वल
यौन शोषण के आरोप में जेल में है प्रज्वल
सूरज के भाई और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल भी यौन शोषण के मामले में जेल में है।
हासन में लोकसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले प्रज्वल के कई सेक्स टेप सामने आए थे, जिसमें वे कई महिलाओं के साथ जबरदस्ती संबंध बनाते दिख रहे थे।
मामला सामने आने के बाद प्रज्वल जर्मनी भाग गए थे। वहां से आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।