हनुमान जयंती: हिंसा की आशंका के कारण कई राज्यों में अलर्ट, बंगाल में CRPF तैनात
क्या है खबर?
आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। पिछले हफ्ते रामनवमी पर कई राज्यों में हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन हनुमान जयंती पर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर ही हिंसा भड़की थी।
पश्चिम बंगाल के हुगली में पुलिस ने रात में फ्लैग मार्च कर तैयारियों का जायजा लिया।
बंगाल
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती
रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा भड़की थी, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोलकाता समेत तीन शहरों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को तैनात किया है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि सभी त्योहार खुशी के साथ मनाएं।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि जहां धारा 144 लागू है, वहां किसी तरह के जुलूस या शोभायात्रा की अनुमति न दी जाए।
दिल्ली
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा को मिली अनुमति
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में निकाली जाने वाले शोभायात्रा को पुलिस ने अनुमति दे दी है। पुलिस ने संगठनों को पूर्व निर्धारित मार्ग पर कानून-व्यवस्था का पालन करते हुए यात्रा निकालने को कहा है। इलाके में बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
एक दिन पहले ही पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
पिछले साल हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।
बिहार
बिहार के 38 जिले हाई अलर्ट पर
रामनवमी पर बिहार के 5 जिलों में हिंसा हुई थी। इसमें एक शख्स की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।
इसके बाद हनुमान जयंती पर 38 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
राजधानी पटना के हनुमान मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। CCTV और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में भी हिंसा को लेकर अलर्ट पर पुलिस
रामनवमी के बाद से ही महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। 1 अप्रैल को जलगांव में हिंसा के बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया था।
30 मार्च को जलगांव जिले में ही डीजे बजाने को लेकर हिंसा भड़क उठी थी। उसके बाद करीब 56 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
रामनवमी पर हुई इन घटनाओं के बाद अब हनुमान जयंती पर पुलिस मुस्तैद है।
गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय का राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश
बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी।
इसमें राज्यों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था।
गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में राज्यों से कहा कि त्योहार के दौरान वह ऐसे हर तत्व पर नजर रखें, जिसके सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की आशंका हो सकती है।