प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया एक लाख करोड़ का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, किसानों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक लाख करोड़ के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को लॉन्च किया है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने इस फंड के लिए एक लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल फसल कटने के बाद कृषि संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 'पीएम-किसान योजना' के तहत 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपये की धनराशि की छठी किस्त भी जारी की।
क्या है कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड?
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉन्च किए गए इस फंड की मदद से किसानों को अपनी फसल रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज तैयार करने, संग्रहण केंद्र बनाने और खाद्य प्रंसस्करण यूनिट लगाने आदि कामों में सहायता मिलेगी। इन सुविधाओं के सहारे किसान अपनी उपज का अधिक मूल्य लेने में सक्षम हो सकेंगे। साथ ही इन सुविधाओं के चलते फसल की बर्बादी कम होगी और किसान उचित समय पर सही कीमत मिलने पर अपनी फसल बेच पाएंगे।
सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक कर चुके समझौता
इस फंड के जरिये सरकार का मकसद किसानों की आय बढाना है। इसके लाभार्थियों में किसान, विपणन सहकारी समितियां, एफपीओ, संयुक्त देयता समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, कृषि-उद्यमी, स्टार्ट-अप्स, और केंद्रीय/राज्य एजेंसी या स्थानीय निकाय द्वारा प्रायोजित सार्वजनिक-निजी भागीदारी की परियोजनाएं शामिल होंगी। यह फंड अलग-अलग वित्तीय संस्थानों की मदद से इकट्ठा किया जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र के 12 में से 11 बैंक पहले ही इस फंड में मदद के लिए सहमत हो चुके हैं।
किसानों की आय और गांव में रोजगार बढ़ेंगे- मोदी
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फंड से किसानों की आय भी बढ़ेगी और गांवों में रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने किसानों से अपने खेतों में कम से कम रासायनिक खाद का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि धरती माता की भी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने किसानों से हर साल पिछले साल की तुलना में कम रासायनिक खाद इस्तेमाल करने को कहा।
योजना से किसानों को मिलेगी मदद- मोदी
'पीएम-किसान योजना' की छठी किस्त जारी
फंड की लॉन्चिंग के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'पीएम-किसान योजना' की छठी और इस साल की दूसरी किस्त जारी की। इस मौके पर देश के लगभग 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किस्त जारी करते हुए कहा, "कोई बिचौलिया और कोई कमीशन नहीं है। यह पैसा सीधा किसानों के खाते में गया है। मैं खुश हूं क्योंकि इस योजना का उद्देश्य पूरा हो रहा है।"