अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में हुई घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया, बोले- ये कायरतापूर्ण
क्या है खबर?
1 जनवरी को अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में हुई घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
प्रधानमंत्री ने घटना को कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बताते हुए कड़ी निंदा की।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम न्यू ऑरलियंस में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि उन्हें इस त्रासदी से उबरने में शक्ति और सांत्वना मिले।'
घटना
हमले में मारे गए थे 15 लोग
दरअसल, एक जनवरी को न्यू ऑरलियंस में फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर हमलावर ने ट्रक चढ़ा दिया था।
इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ट्रक चालक ने लोगों पर गोली भी चलाई थी।
घटना के बाद पुलिस से साथ हुई मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया, जिसकी पहचान जब्बार के रूप में हुई।
संबंध
ISIS में शामिल होना चाहता था हमलावर
हमला करने वाले आरोपी की पहचान टेक्सास के शम्सुद्दीन जब्बार (42) के रूप में हुई है।
संघीय जांच एजेंसी (FBI) के मुताबिक, जब्बार अमेरिकी सेना में शामिल था और अफगानिस्तान में तैनात रहा है। उसकी आगे आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने की योजना थी।
हमलावर के जिस ट्रक से घटना को अंजाम दिया, उसमें ISIS का झंडा लगा हुआ था। उसके वाहन में विस्फोटक जैसे पदार्थ और बंदूकें रखी थीं।