Page Loader
अमेरिका: न्यू ऑरलियन्स के हमलावर की ISIS में शामिल होने की थी योजना, क्या-क्या पता चला?
अमेरिका में हमला करने वाला आरोपी सेना में रह चुका है

अमेरिका: न्यू ऑरलियन्स के हमलावर की ISIS में शामिल होने की थी योजना, क्या-क्या पता चला?

लेखन गजेंद्र
Jan 02, 2025
09:30 am

क्या है खबर?

अमेरिका में लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ाकर गोलीबारी करने वाले आरोपी की पहचान टेक्सास के शम्सुद्दीन जब्बार (42) के रूप में हुई है। घटना की जांच कर रही संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने जब्बार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, जब्बार अमेरिकी सेना में शामिल था और अफगानिस्तान में तैनात रहा है। उसकी आगे आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने की योजना थी।

खुलासा

हमलावर की ट्रक में लगा था ISIS का झंडा

FBI के अधिकारियों ने बताया कि हमलावर के जिस ट्रक से घटना को अंजाम दिया, उसमें ISIS का झंडा लगा हुआ था। उसके वाहन में विस्फोटक जैसे पदार्थ और बंदूकें रखी थी। माना जा रहा है कि उसने घटना को अंजाम देने के लिए कई अन्य लोगों की मदद ली होगी। एजेंसी इसे आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है। हमले से कुछ घंटे पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा था कि वह ISIS से प्रेरित है।

पहचान

आरोपी के बारे में क्या जानकारी मिली? 

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, आरोपी जब्बार 2007 से 2015 तक सेना में रहा और जुलाई 2020 तक सेना रिजर्व में सेवा दी। वह एक बार अफगानिस्तान में भी तैनात रहा। उन्होंने स्टाफ सार्जेंट के पद से इस्तीफा दिया। जब्बार मानव संसाधन विशेषज्ञ और सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ थे। उनका आचरण अच्छा था, जिसके लिए उनको कई पदक मिले थे। जब्बार की पूर्व पत्नी के पति ने बताया कि हाल में आरोपी ने इस्लाम धर्म अपनाया और अजीब व्यवहार करने लगा था।

बयान

राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्या कहा?

घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार रात कैंप डेविड से एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हमलावर कई साल तक अमेरिका की सेना में रहा और काम किया है। उन्होंने कहा कि हमले से पहले आरोपी ने वीडियो में संकेत दिया था कि उसे "हत्या करने की इच्छा" थी। बाइडन ने कहा कि अधिकारी जांच कर रहे हैं कि लास वेगास में टेस्ला साइबर ट्रक में हुए हमले और इस हमले का कोई संबंध तो नहीं है।

घटना

क्या है घटना?

न्यू ऑरलियन्स में फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट के बीचों-बीच नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक ट्रक चालक ने वाहन चढ़ा दिया और गोलीबारी की। घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस से साथ हुई मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया, जिसकी पहचान जब्बार के रूप में हुई। घटना से पहले लास वेगास में भी एक विस्फोट हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

घटना की फुटेज