प्रधानमंत्री मोदी ने किया UCC का समर्थन, बोले- दोहरी व्यवस्था से कैसे चलेगा देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एक परिवार में अलग-अलग सदस्यों के लिए अलग-अलग कानून नहीं होते हैं और ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि UCC के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है, लेकिन भारत के संविधान में भी सभी नागरिकों के लिए समान अधिकारों की बात कही गई है।
प्रधानमंत्री बोले- UCC लागू करने के लिए कह रहा है सुप्रीम कोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "आप मुझे बताइए एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो, क्या वो घर चल पाएगा? फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?" उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार-बार UCC लागू करने के लिए कह रहा है, लेकिन कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
मुसलमानों को भड़काकर राजनीतिक फायदा ले रही हैं पार्टियां- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के मुसलमान भाई-बहनों को यह समझना होगा कि कौन-सी राजनीतिक पार्टियां उनको भड़काकर उनका राजनीतिक फायदा ले रही हैं। उन्होंने कहा, "वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमंदा मुसलमानों का शोषण किया, लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई। उन्हें आज भी बराबरी का हक नहीं मिल पाया है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने यह तय किया है कि उसे तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है।
तीन तलाक पर भी बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा, "जो लोग तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं और इसकी वकालत करते हैं, वे वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से केवल बेटियों पर अन्याय नहीं होता, बल्कि पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों ने क्यों इसको बंद कर दिया।"
प्रधानमंत्री ने विपक्षी एकता पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एकजुट हो रहीं विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे और गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं। उनकी यह बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड जीत तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी पार्टियां बौखलाई हुई हैं।"
क्या है UCC?
UCC का मतलब है- देश के सभी वर्गों पर एक समान कानून लागू होना। अभी देश में विवाह, तलाक और उत्तराधिकार जैसे मामलों पर सभी धर्मों के अपने अलग-अलग निजी कानून हैं और वे उन्हीं के मुताबिक चलते हैं। UCC लागू होने पर सभी धर्मों के लोगों को इन मुद्दों पर भी एक जैसे कानून का पालन करना होगा। यह महज एक अवधारणा है और विस्तार में इसका रूप कैसा होगा, इस पर अभी कुछ तय नहीं है।