LOADING...
अमेरिकी टैरिफ के बीच वाणिज्य मंत्री बोले- भारत व्यापार समझौते में नहीं करेगा जल्दबाजी
पीयूष गोयल ने टैरिफ मुद्दों के बीच व्यापार समझौते को लेकर अहम बात कही है

अमेरिकी टैरिफ के बीच वाणिज्य मंत्री बोले- भारत व्यापार समझौते में नहीं करेगा जल्दबाजी

लेखन आबिद खान
Oct 24, 2025
03:08 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत जल्दबाजी में किसी भी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा और न ही अल्पकालिक लाभ के लिए अपने दीर्घकालिक आर्थिक हितों से समझौता करेगा। यह बात उन्होंने अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता के बीच कही। गोयल ने कहा कि व्यापार समझौते केवल टैरिफ या बाजार पहुंच के बारे में नहीं हैं, बल्कि विश्वास, दीर्घकालिक संबंध और व्यापार सहयोग के लिए स्थायी ढांचे बनाने के बारे में हैं।

बयान

गोयल बोले- हमारा लक्ष्य तात्कालिक उद्देश्यों को पूरा करना नहीं

गोयल ने कहा, "बहुत ही अल्पकालिक संदर्भ में यह इस बारे में नहीं है कि अगले 6 महीनों में क्या होने वाला है। यह केवल अमेरिका को स्टील बेचने की बात नहीं है। व्यापार वार्ताओं के प्रति भारत का दृष्टिकोण दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है, न कि तात्कालिक व्यापार लक्ष्यों को पूरा करने के दबाव से। व्यापारिक समझौते लंबी अवधि के लिए होते हैं। यह सिर्फ टैरिफ का मामला नहीं है, बल्कि विश्वास और संबंधों का भी मामला है।"

अमेरिका

एक दिन पहले गोयल ने कहा था- अमेरिका संग वार्ता में हुई प्रगति

एक दिन पहले गोयल ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते (BTA) की बातचीत अच्छे ढंग से चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि दोनों पक्ष जल्द ही एक निष्पक्ष और संतुलित समझौते पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा था, "हम अमेरिका के साथ लगातार संवाद में हैं। हाल ही में वाणिज्य सचिव अमेरिका गए और उन्होंने अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात की। बातचीत प्रगति पर है। हमें उम्मीद है जल्द ही निष्पक्ष और संतुलित समझौता होगा।"

जर्मनी

जर्मनी दौरे पर हैं गोयल, FTA पर हुई बातचीत

गोयल फिलहाल जर्मनी दौरे पर हैं। उन्होंने वहां भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चर्चा की। उन्होंने लिखा, 'जर्मन चांसलर के आर्थिक और वित्तीय नीति सलाहकार डॉक्टर लेविन होले से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत-जर्मनी के बीच प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। भारत और EU FTA पर भी सकारात्मक बातचीत हुई।' उन्होंने जर्मनी में उद्योगपतियों, कारोबारियों और शासन-प्रशासन से जुड़े अहम लोगों से भी मुलाकात की।

अमेरिका संग समझौता

भारत-अमेरिका में चल रही है व्यापार वार्ता

अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है। इन सबके बीच दोनों देश एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, कई दौर की चर्चा के बाद भी कुछ मुद्दों पर असहमतियां हैं, जिसके चलते अभी तक समझौता नहीं हो सका है। दोनों पक्षों ने पहले चरण को अक्टूबर-नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। पिछले महीने गोयल ने न्यूयॉर्क में व्यापार वार्ता के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।