वीकेंड कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूमने और नियम तोड़ने वालों की होगी गिरफ्तारी- दिल्ली पुलिस
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घर से बाहर निकलने और कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है और मुकदमे चलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू होने से पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के DCP को नियमों के सख्ती से पालन के आदेश दिए थे।
सोमवार सुबह तक जारी रहेगा कर्फ्यू
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि कर्फ्यू के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी और ऑ़डिटोरियम, मॉल, रेस्टोरेंट, जिम और स्पा आदि बंद रहेंगे। हालांकि, पाबंदियों के साथ साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे।
बेवजह बाहर घूमने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
NDTV के अनुसार, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बेवजह या बिना पास के घूमता हुआ पाया जाता है तो उन्हें रोककर पूछताछ की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से रोककर पूछताछ की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
किसी को नहीं होगी नियम तोड़ने की इजाजत- पुलिस
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने सभी DCP से पेट्रोलिंग और सड़कों पर तैनाती के लिए पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेडिकल सेवाओं, खाद्य पदार्थों, फल और सब्जियों जैसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन इनकी आड़ में किसी को नियम नहीं तोड़ने दिए जाएंगे।
मुश्किल में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली पुलिस ने मुश्किल में फंसे लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग 011-23469900 नंबर पर फोन कर अपनी मुश्किल के समय पुलिस से मदद मांग सकते हैं।
दिल्ली में कोरोना की क्या स्थिति?
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 19,486 नए मामले सामने आए 141 मौतें हुईं। पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या भी 60,000 से पार पहुंच गई है और कई अस्पतालों में बिस्तरों की कमी पड़ने लगी है। राजधानी में महामारी के कारण पैदा हुए हालातों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
देश में बीते दिन मिले रिकॉर्ड मामले
भारत में बीते दिन कोरोना के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आए और 1,341 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार तीसरे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। इनमें से 16,79,740 सक्रिय मामले हैं और 1,75,649 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका के बाद भारत महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।