जम्मू-कश्मीर में 2 जगहों पर सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़; किश्तवाड़ में एक जवान शहीद, 3 घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आज (10 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर के 2 इलाकों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पहली मुठभेड़ श्रीनगर के जबरवान इलाके में हो रही है। वहीं, किश्तवाड़ में भी ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन इलाके में हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 3 जवान घायल हो गए है और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गए हैं।सोपोर
ग्राम रक्षकों की हत्या करने वाली आतंकियों से हो रही मुठभेड़
किश्तवाड़ में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने जंगलों में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया। ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने 7 नवंबर को 2 ग्राम रक्षकों की हत्या की थी। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, 'सुरक्षाबलों को जबरवान में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने दाचीगाम और निशात के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले जंगल में सुबह करीब 9 बजे ऑपरेशन चलाया।' घायल जवानों का उधमपुर में इलाज जारी है।
सेना ने शहीद को दी श्रद्धांजलि
किश्तवाड़ में सेकंड पैरा स्पेशल फोर्सेस के नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए हैं। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा, 'व्हाइट नाइट कोर के JOC और सभी रैंक के जवान 2 पैरा (SF) के बहादुर नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। सूबेदार राकेश भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा थे। हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।'
श्रीनगर मुठभेड़ के बारे में क्या पता है?
श्रीनगर के जबरवान इलाके में भी मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने निशात इलाके के इशबार गांव में कम से कम 3 हथियारबंद लोगों को देखे जाने की पुष्टि की है। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे भारी गोलीबारी और विस्फोट हुए, जो करीब 45 मिनट तक चले। यहां अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बीती रात सोपोर में मारा गया था आतंकी
9 नवंबर की रात सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया था। घटना के बारे में कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था, 'बारामुला के सोपोर में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक खास इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। जवाबी गोलीबारी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।'
नवंबर में जम्मू-कश्मीर में हुए इतने आतंकी हमले
1 और 2 नवंबर को श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 मुठभेड़ हुई। श्रीनगर में लश्कर का एक कमांडर और अनंतनाग में 2 आतंकी मारे गए थे। 3 नवंबर को श्रीनगर में ग्रेनेड धमाके में 12 लोग घायल हो गए थे। 5 नवंबर को बांदीपोरा में एक आतंकी मारा गया था। 7 नवंबर को किश्तवाड़ में आतंकियों ने 2 ग्राम रक्षकों की हत्या कर दी थी। 8 नवंबर को सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था।