जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को ढेर किया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी प्रादेशिक सेना के जवान हिलाल अहमद भट की हत्या में शामिल थे। गौरतलब है कि भट अक्टूबर के पहले सप्ताह में लापता हो गए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने अनंतनाग से उसका गोलियों से छलनी शव बरामद किया था। अब सेना ने तलाशी अभियान में उन आतंकवादियों को मौत के घाट उतारकर भट की हत्या का बदला ले लिया।
आतंकवादियों ने खानयार इलाके में घेराबंदी के बाद की गोलीबारी
भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट करके जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने खानयार इलाके के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। उस दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
यहां देखें पोस्ट
आतंकवादियों ने की 2 प्रवासी मजदूरों की हत्या
बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले थे और जल शक्ति विभाग में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे। गैर-स्थानीय लोगों पर यह हमला गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा एक डॉक्टर और 5 प्रवासी श्रमिकों की हत्या के 12 दिन बाद हुआ है।