श्रीनगर: आतंकियों ने पर्यटन कार्यालय के पास बीच बाजार किया ग्रेनेड हमला, 12 लोग घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकवादियों ने पिस्सू बाजार स्थित पर्यटन विभाग के स्वागत केंद्र (TRC) के पास ग्रेनेड से हमला किया। इसमें 12 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब भीड़भाड़ वाला बाजार लगा हुआ था और इलाके में कई आम नागरिक मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा बलों ने घायलों को श्रीमहाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आतंकियों ने बाजार में भीड़ बढ़ने के बाद किया हमला
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, दोपहर में पिस्सू बाजार में लोगों की खासी भीड़ थी। उसी दौरान आतंकियों ने TRC के पास ग्रेनेड फेंककर विस्फोट कर दिया। इसमें 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है। यह हमला शनिवार को खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के बाद हुआ है।
हमले के बाद इलाके में फैली दहशत
आतंकवादियों की ओर से किए गए इस हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज के बाद दुकानकार अपनी दुकानें छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर भाग निकले। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में आतंकी सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री उब्दुल्ला ने हमले को बताया परेशान करने वाला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें छाई हुई हैं। श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की घटना परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं है। सुरक्षा बलों को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना डर के जीवन जी सकें।'