Page Loader
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में जैश के आतंकवादियों ने 2 ग्रामीण रक्षा गार्डों का अपहरण कर हत्या की
जम्मू-कश्मीर के किश्तावाड़ में आतंकवादियों ने ग्रामीण रक्षा गार्डों की हत्या की (तस्वीर: एक्स/@VivekSi85847001)

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में जैश के आतंकवादियों ने 2 ग्रामीण रक्षा गार्डों का अपहरण कर हत्या की

लेखन गजेंद्र
Nov 08, 2024
08:59 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है। अब खबर आई है कि गुरुवार देर शाम को आतंकवादियों ने ग्रामीण रक्षा समूह (VDG) के 2 गार्डों का अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है, जो ओहली कुंतवाड़ा गांव के निवासी हैं। उनके शव अभी बरामद नहीं हुए हैं, लेकिन आतंकवादियों ने आंख पर पट्टी बंधी लाशों की तस्वीरें साझा की हैं।

हत्या

मवेशी चराने गए थे दोनों

इंडिया टुडे के मुताबिक, नजीर और कुलदीप दोनों जंगल में मवेशी चराने गए थे, तभी उनका अपहरण किया गया और हत्या कर दी गई। कुलदीप के भाई पृथ्वी ने बताया कि उनको आतंकवादियों द्वारा उनके भाई और नजीर के अपहरण और हत्या होने की जानकारी मिली है। दोनों VDG के गार्ड थे। सुरक्षा बलों ने घटना की सूचना के बाद इलाके में शवों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

जिम्मेदारी

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी समूह ने ली जिम्मेदारी

दोनों हत्याओं की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के एक उप-समूह "कश्मीर टाइगर्स" ने ली है। इसी संगठन ने मृतकों की तस्वीर जारी की है। घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर लिखा कि हमले की निंदा के लिए उनके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बर्बर हत्याओं की निंदा की और आतंकवादियों को विकास में बाधा बताया।