Page Loader
ओडिशा ट्रेन हादसा: अब तक 275 मौतें, रेल मंत्री बोले- घटना की वजह पता चल गई
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 275 हो गया है

ओडिशा ट्रेन हादसा: अब तक 275 मौतें, रेल मंत्री बोले- घटना की वजह पता चल गई

लेखन आबिद खान
Jun 04, 2023
01:37 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 275 पर पहुंच गया है और 1,100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दक्षिण-पूर्व जोन के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) एएम चौधरी इस दुर्घटना की जांच करेंगे। घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है और रिस्टोरेशन का काम चल रहा है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि घटना की मूल वजह का पता लगा लिया गया है।

बयान

घटना के असली कारण का पता चल गया- रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर हैं। उन्होंने कहा, "घटना के असली कारणों और इसके पीछे के जिम्मेदार लोगों का पता चल गया है। प्रधानमंत्री के दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी। सभी शवों को निकाल लिया गया है। हमारी कोशिश है कि बुधवार सुबह तक रिस्टोरेशन का काम पूरा हो जाए ताकि ट्रैक पर रेल यातायात बहाल किया जा सके।"

काम

युद्ध स्तर पर चल रहा रिस्टोरेशन का काम

बचाव और राहत कार्य पूरा होने के बाद अब घटनास्थल पर रिस्टोरेशन का काम चल रहा है ताकि मार्ग पर रेल यातायात दोबारा शुरू किया जा सके। भारतीय रेलवे ने एक ट्वीट में कहा, 'बालासोर में घटनास्थल पर बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। 1,000 से ज्यादा लोग, 7 से ज्यादा पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड ट्रेन बहाली के काम में लगी है।'

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जांच का मामला

रेल हादसे की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ पैनल से करवाई जाए। याचिका में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से भारतीय रेलवे में कवच सुरक्षा प्रणाली को जल्द से जल्द लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग भी की गई है।

सूचना

ट्रेन में सवार NDRF कर्मी ने दी पहली सूचना

कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवान वेंकटेश एन ने सबसे पहले हादसे की सूचना दी। वे छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे। उन्होंने घटना के बाद NDRF के अधिकारियों को दुर्घटनास्थल की लाइव लोकेशन भेजी, जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने कहा, "मुझे जोर का झटका लगा और कोच के कुछ यात्रियों को गिरते देखा। मैंने एक यात्री को बाहर निकालपर पास की एक दुकान पर बैठाया फिर दूसरों की मदद की।"

बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह भारत में ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से हतप्रभ है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में बाइडन ने कहा, "फर्स्ट लेडी डॉ जिल बाइडन और मैं भारत में घातक ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से हतप्रभ हैं। हमारी प्रार्थनाएं उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और कई लोग जो इस भयानक घटना में घायल हुए हैं।"

दौरा

कई नेताओं ने किया घटनास्थल का दौरा

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया। रेल मंत्री के सामने ममता ने कहा कि हादसे की गहनता से जांच हो। ममता ने राज्य के प्रत्येक प्रभावित परिवार को 5 लाख रूपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। रेल मंत्रालय, केंद्र सरकार और ओडिशा सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान किया है।