LOADING...
मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में घोटाला, आधार कार्ड के जरिए कैसे किया फर्जीवाड़ा?
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में घोटाला सामने आया है

मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में घोटाला, आधार कार्ड के जरिए कैसे किया फर्जीवाड़ा?

लेखन आबिद खान
Jun 04, 2025
02:19 pm

क्या है खबर?

व्यापमं घोटाले को लेकर चर्चा में रहा मध्य प्रदेश एक बार फिर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के चलते विवादों में है। अब 2023 में हुई मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नया घोटाला सामने आया है। खुलासा हुआ है कि इस भर्ती में नकली अभ्यर्थियों (सॉल्वर) ने असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी। दस्तावेजों की जांच के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

सॉल्वर

अभ्यर्थी की जगह सॉल्वरों ने लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दिया

मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक के 7,411 पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से 12 सितंबर, 2023 तक परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 7 लाख युवाओं ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 7,090 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इन आरक्षकों को अब नियुक्ति दी जा रही है। इसी दौरान दस्तावेजों की जांच की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पता चला कि असली अभ्यर्थी की जगह सॉल्वरों ने न सिर्फ लिखित परीक्षा दी, बल्कि फिजिकल टेस्ट भी पास करवाया।

आधार कार्ड

आधार कार्ड में कैसे किया घपला?

फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराया। इसमें इन्होंने खुद के फोटो के बजाय सॉल्वर का फोटो अपडेट करा लिया। इस तरह लिखित परीक्षा और फिजिकल के दौरान सॉल्वर पकड़ में नहीं आए। परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों ने दोबारा से आधार कार्ड अपडेट कराया और फिर सॉल्वर की जगह खुद की फोटो अपडेट कराई। पकड़ में आने से बचने के लिए आधार में बायोमेट्रिक डेटा भी अपडेट कराया गया।

खुलासा

कैसे हुआ घोटाले का खुलासा?

चयनित अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति दी जा रही है। इस दौरान पता चला कि इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा से पहले और बाद में आधार अपडेट कराया था। इसके अलावा प्रवेश पत्र पर फोटो भी स्पष्ट नहीं था। इससे अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से पूरा रिकॉर्ड तलब किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा के आवेदन में फोटो और हैंड राइटिंग में असंगति पाई गई।

अभ्यर्थी

अब तक 19 अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR

खुलासा होने के बाद अब तक 19 आरक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 31 मई को ग्वालियर के कंपू थाने में 5 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें 3 मुरैना और एक-एक श्योपुर और शिवपुरी के हैं। वहीं, राजगढ़ में एक अभ्यर्थी, उसके भाई और सॉल्वर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्वालियर के माधौगंज थाने में मुरैना के सबलगढ़ के अतेंद्र सिंह राणा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

रकम

सॉल्वरों ने 45,000 से लेकर 4 लाख रुपये तक लिए

एक चयनित अभ्यर्थी सत्येंद्र सिंह जादौन के दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ कि ग्वालियर के सतेंद्र रावत ने सॉल्वर बनकर उसकी जगह परीक्षा दी थी। इसके लिए रावत ने जादौन से 4 लाख रुपये लिए थे। आलीराजपुर पुलिस ने एक अन्य सॉल्वर अमरेंद्र साव उर्फ अमरेंद्र बाहुबली को गिरफ्तार किया है। उसने मुरैना के रामरूप गुर्जर की जगह सॉल्वर बनकर परीक्षा दी थी। पुलिस ने बताया कि अमरेंद्र ने गुर्जर से 45,000 रुपये लिए थे।