केंद्रीय एजेंसियों से मूसेवाला की हत्या की जांच चाहते हैं परिजन, अमित शाह को लिखा पत्र
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने उनकी हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग की है।
गुरुवार को सिद्धू के परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि परिवार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर हत्या की जांच करवाने की मांग की है।
यह भी खबरें हैं कि केंद्रीय एजेंसियों ने भी इस मामले की जांच में अपनी रूचि दिखाई है।
पृष्ठभूमि
रविवार को हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
जांच
पंजाब सरकार ने SIT का किया पुर्नगठन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब सरकार ने मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) का पुर्नगठन किया है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के प्रमुख की देखरेख में अब यह SIT काम करेगी।
पहले मानसा के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित इस SIT में तीन अधिकारी शामिल थे। अब इसमें पुलिस महानिरीक्षक जसकरण सिंह, AGTF के सहायक महानिरीक्षक गुरमीत सिंह और मानसा के SSP को शामिल किया गया है।
जानकारी
राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
बुधवार को पंजाब कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी राज्यपाल को दी और साथ ही मूसेवाला की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से करवाने की मांग की।
कांंग्रेस ने सरकार के किसी प्रतिनिधि की पीड़ित परिवार से मुलाकात न करने पर भी आम आदमी पार्टी की आलोचना की है।
जानकारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली है। बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखता है और यह गैंग पिछले काफी समय से सिद्धू को निशाना बनाने की फिराक में था।
बिश्नोई अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल की जेल नंबर 8 में बंद है और पुलिस उसे पूछताछ के लिए पंजाब लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, उसे अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है और उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
याचिका
कोर्ट ने रद्द की बिश्नोई की याचिका
फर्जी एनकाउंटर के डर और पंजाब पुलिस को सौंपे जाने के डर से बिश्नोई ने हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
अपनी याचिका में उसने कहा था कि अगर उसे पंजाब पुलिस को सौंपा जाता है तो उसका फर्जी एनकाउंटर हो सकता है। इसलिए उसने अपने खिलाफ वारंट जारी होने से रोकने और केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ करने की अपील की थी।
हाई कोर्ट ने उसकी इस याचिका को रद्द कर दिया है।
जानकारी
दूसरे आपराधिक गैंग भी हुए सक्रिय
मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के बाद दूसरे गैंग भी सक्रिय हो गए हैं।
बीते दिन नीरज बवाना गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा गया था कि दो दिनों के भीतर मूसेवाला की मौत का बदला ले लिया जाएगा।
वहीं करनाल जेल में बंद गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मूसेवाला की हत्या के आरोपियों का सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।