मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर भूपेंद्र का हमलावरों की सूचना देने पर 5 लाख के इनाम का ऐलान
पंजाब के मशहूर गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हत्यारों का पता लगाने के लिए अब दूसरी आपराधिक गैंग भी सक्रिय हो गई है। हरियाणा की करनाल जेल में बंद गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मूसेवाला की हत्या के आरोपियों का सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद पुलिस सकते में आ गई है और जांच में जुट गई है।
भूपी राणा ने सोशल मीडिया पर क्या किया है ऐलान?
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, भूपी राणा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'हमारा सिद्धू मूसेवाला के साथ कोई संबंध नहीं था, लेकिन अब अगर उसे हमारा भाई कहकर मारा गया है, तो हम अपनी जिम्मेदारी जानते हैं। सभी से निवेदन है कि मूसेवाला के हत्यारों के बारे में जानकारी है तो हमें बताएं। यदि वह कनाडा या अमेरिका में हैं तो भी बताएं। इसके लिए 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और मुखबिर का नाम गुप्त रखा जाएगा।'
भूपी राणा गैंग ने बुधवार रात को भी की थी पोस्ट
भूपी राणा गैंग ने बुधवार रात को भी एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में मूसेवाला की हत्या का बदला देने के बात कही थी। पोस्ट में लिखा था, 'हम मूस वाला को वापस नहीं ला सकते, लेकिन उसकी हत्या का बदला जरूर ले सकते हैं।'
रविवार को की गई थी मूसेवाला की हत्या
बता दें कि मूसेवाला रविवार शाम को महिंद्रा जीप से अपने दोस्त गुरविंदर और गुरप्रीत के साथ जवाहरके गांव जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से अन्य कार में सवार आठ हमलावरों ने उनकी जीप पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें मूसेवाला और उनके दोस्त घायल हो गए थ। बाद में मूसावाला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मूसेवाला की सुरक्षा कम करने पर राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की आलोचना हो रही है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है हत्या की जिम्मेदारी
मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के डालकर इसकी जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था मूसेवाला ने उनके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। इसी तरह वारदात में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम सामने आया है। बिश्नोई गैंग का आरोप है कि मूसेवाला उनके विरोधी दविंदर बंबिहा गिरोह के साथ काम कर रहा था, जो भूपी राणा गिरोह के साथ गठबंधन में काम करता है।
SIT ने कही मामले की जांच की बात
मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच में जुटे विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों ने भूपी राणा की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कहा है कि इस पोस्ट को सीधे जेल में बंद गैंगस्टर राणा के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। हो सकता है किसी अन्य ने उसके अकाउंट से पोस्ट डाल दी हो। उन्होंने कहा कि पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पोस्ट और हाल ही में विभिन्न अकाउंटों से मिली धमकियों की जांच कर रही है।
लॉरेंस बिश्नोई को भी पंजाब लाने की तैयारी में जुटी SIT
इस मामले में SIT तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी पूछताछ के लिए पंजाब लाने की तैयारी में जुटी है। बिश्नोई वर्तमान में शस्त्र अधिनियम के मामले में दिल्ली पुलिस के रिमांड पर है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद SIT उसे पंजाब लाने के लिए कोर्ट से प्रोडेक्शन वारंट मांगेगी। इससे पहले बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर खुद की जान को खतरा बताया था और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।