मणिपुर: युवक को जिंदा जलाने का वीडियो आया सामने, विपक्ष ने सरकार को घेरा
मणिपुर में रविवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुकी समुदाय के एक युवक को जिंदा जलाया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद INDIA गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश (इजरायल) में जो हो रहा उसपर दुख जताने वाले मणिपुर को बचाने में विफल रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मई का है, तब मणिपुर में हिंसा की शुरुआत हुई थी।
विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा
INDIA गठबंधन ने एक्स पर लिखा, 'ये मणिपुर का वीडियो है जहां कुकी समुदाय के युवक को जिंदा जला दिया गया। निधन की घटना अत्यंत दुखद एवं शर्मनाक है। मोदी जी पड़ोसी देश पर दुख व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर को बचाने में विफल रहे।' गठबंधन की सहयोगी पार्टी शिवसेना UBT की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मणिपुर में जो त्रासदी हुई वो अभी भी चर्चा में है, लेकिन इसका समाधान अब तक नहीं किया गया।
क्या है वीडियो में?
ये वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फ्रंट (ITLF) के प्रवक्ता घिन्जा ने शेयर की है और कहा कि ये वीडियो मई की है। 7 सेकंड के इस वीडियो में एक जिंदा युवक जलता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक के आसपास खड़े आरोपियों के केवल पैर ही दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड से गोलियां चलने की आवाज भी आ रही हैं। मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव सिंह ने कहा कि वो इस वीडियो की जांच कर रहे हैं।
यहां देखिये वीडियो
23 सितंबर को दो छात्रों के शव की तस्वीरों आईं थी सामने
इससे पहले जुलाई में लापता दो छात्रों के शव की तस्वीरें 23 सितंबर को सामने आई थीं। इससे राज्य में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया था। आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। मृतक के परिजनों ने सरकार से उनके अंतिम संस्कार के लिए अपने बच्चों के शवों के अवशेष मांगे थे। हालांकि, अब तक ये शव बरामद नहीं किये जा सके हैं। इस मामले की जांच अब CBI द्वारा की जा रही है।
महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो हुआ था वायरल
3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़की थी और 4 मई को कुकी समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने से जुड़ा एक वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था। यह घटना मणिपुर की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की थी। इस घटना की पूरे देश में निंदा हुई थी जिसके बाद एक्शन लेते हुए मणिपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
मणिपुर हिंसा में जा चुकी है 180 से अधिक जानें
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय ने गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को आदिवासी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ एकजुटता मार्च निकाला था, जिसके बाद मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी। यहां बहुसंख्यक मैतेई 53 प्रतिशत हैं, जो इंफाल घाटी में रहते हैं और आदिवासी कुकी समुदाय 40 प्रतिशत हैं, जो पहाड़ी जिलों में रहते हैं। मणिपुर हिंसा में अब तक 180 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों बेघर हुए हैं।