मणिपुर: पुलिस कॉन्स्टेबल की एक सेल्फी से कैसे भड़की हिंसा?
मणिपुर में हर थोड़े समय में हिंसा भड़क रही है। 15 फरवरी की रात चुराचांदपुर जिले में 300-400 लोगों की भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। भीड़ ने परिसर में खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और 5 दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।
क्यों भड़की हिंसा?
दरअसल, मणिपुर पुलिस के कॉन्स्टेबल हेड सियामलालपॉल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो हथियारबंद लोगों के साथ दिखाई दे रहे थे। सियामलालपॉल की एक सेल्फी भी वायरल हुई थी, जो उन्होंने कुकी उग्रवादियों के बंकर में ली थी। इसके बाद चुराचांदपुर के SP शिवानंद सुर्वे ने सियामलालपॉल को निलंबित कर दिया था। निलंबन का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भीड़ ने SP कार्यालय पर हमला कर दिया।
भीड़ ने ट्रकों और बसों को आग के हवाले किया
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया है। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। जिस परिसर पर हमला हुआ है, वहां SP के अलावा दूसरे अहम विभागों के कार्यालय भी हैं।
घटना के बारे में मणिपुर पुलिस ने क्या कहा?
मणिपुर पुलिस ने कहा, 'लगभग 300-400 लोगों की संख्या की भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की। त्वरित कार्रवाई बल (RAF) सहित अन्य सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।' संयुक्त सचिव (गृह) ने कहा कि असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का उपयोग भावनाएं भड़काने के लिए कर सकते हैं, इसलिए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
मणिपुर में रुक-रुककर जारी हिंसा का दौर
इससे पहले 13 फरवरी की रात भीड़ ने पूर्वी इंफाल जिले के पेंगेई में मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (MTPC) पर हमला कर दिया था। भीड़ अपने साथ गोला-बारूद सहित 6 AK-47 राइफल, 4 कार्बाइन, 3 303 राइफल और 2 लाइट मशीनगन लूटकर ले गई थी। राज्य में 3 मई, 2023 से कुकी और मैतेई के बीच जातीय हिंसा में 200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 1,100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।