
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा आवारा कुत्तों के आतंक का मामला, वकील को किया घायल
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अप्रत्याशित तौर पर आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर चर्चा छिड़ गई।
दरअसल, एक केस की सुनवाई के दौरान एक वकील के पट्टी बांधकर आने पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने उनसे इसके बारे में सवाल किया।
अन्य लोगों के चर्चा में शामिल होने के बाद CJJI चंद्रचूड़ ने कहा कि वह आगे चलकर आवारा कुत्तों की समस्या पर विचार करेंगे।
मामला
वकील ने क्या बताया?
वकील ने कोर्ट में बताया कि उस पर 5 आवारा कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गए। इस पर CJI ने वकील को मदद करने की पेशकश करते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल भिजवाया जा सकता है।
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक पुराना किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि 2 साल पहले उनके क्लर्क अपनी कार पार्क कर रहे थे और सड़क पर मौजूद कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया था।
बयान
सॉलिसिटर जनरल ने क्या कहा?
केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा, "हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला किए जाने का एक वीडियो सामने आया था। रेबीज संक्रमण होने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई।"
उन्होंने आगे कहा, "हम आमतौर पर इन सभी चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन यह एक गंभीर खतरा है।"
मामला
गाजियाबाद में सामने आया था खौफनाक मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले सप्ताह कुत्ते के काटने के एक महीने बाद 14 साल के बच्चे की रेबीज से मौत हो गई थी।
बच्चे ने डांट के डर से घरवालों को कुत्ते के काटने के बारे में नहीं बताया था और बाद में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाले पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
मामला
न्यूजबाइट्स प्लस
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ आवारा कुत्तों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।
दरअसल, केरल के कन्नूर जिले में एक बच्चे की मौत के बाद पंचायत ने रेबीज फैलाने के संदिग्ध कुत्तों को मानवीय तरीके से खत्म करने को लेकर याचिका दाखिल की थी।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आवारा कुत्तों की समस्या का हल निकाला जाएगा।