राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट जाएंगे ललित मोदी, भगोड़ा बोलने पर दी चेतावनी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बार-बार अपने बयानों में ललित मोदी को भगोड़ा बताते हैं। अब राहुल के बयानों पर पलटवार करते हुए ललित ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा कि वे राहुल के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट में केस करेंगे। ललित ने कहा कि या तो विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है या तो उनके पास जानकारी गलत है या वे बदले की भावना से बोलते हैं।
राहुल ठोस सबूत के साथ आएं- ललित
ललित ने अपने ट्वीट में कहा कि वह कम से कम राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट जाएंगे। उन्होंने ट्वीट में राहुल गांधी को 'पप्पू' बताया और पूछा कि आखिर वह कब दोषी करार दिए गए? उन्हें भगोड़ा बोले जाने पर सवाल उठाया और कहा कि वह क्यों और कैसे भगोड़े हैं? ललित ने कहा कि वो राहुल के खिलाफ ब्रिटेन की कोर्ट में जाएंगे और वहां राहुल को ठोस सबूतों के साथ आना होगा।
कई नेताओं पर विदेश में संपत्ति होने का भी लगाया आरोप
ललित ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर विदेश में संपत्ति होने का दावा किया। उन्होंने आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा, सतीश चरण जैसे नेताओं का नाम लेकर कहा है कि इन लोगों के पास विदेशों में संपत्ति है। उन्होंने कहा कि वे सबूत के लिए फोटो और पता भी भेज सकते हैं और गांधी परिवार को लगता है कि वह ही देश में शासन के असली हकदार हैं।
ललित ने कहा- मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ
ललित ने कहा, 'मेरे खिलाफ आज तक पिछले 15 साल में लिया एक पैसा भी साबित नहीं हुआ है। हालांकि, ये जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट को आयोजित किया जिसने करीब 100 अरब डॉलर कमाए हैं। एक भी कांग्रेसी नेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि मोदी परिवार ने 1950 के दशक की शुरुआत से उनके लिए और हमारे देश के लिए इतना कुछ किया है जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।'
पहले भी राहुल के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कह चुके हैं ललित
'सभी चोरों के नाम मोदी क्यों होते हैं' वाले राहुल के बयान पर ललित पहले भी उन्हें ब्रिटेन की कोर्ट में घसीटने की बात कह चुके हैं। तब उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था, 'मैं उन्हें (राहुल) को ब्रिटिश कोर्ट में लेकर जाउंगा। दुनिया पिछले पांच दशकों के दौरान दिनदहाड़े भारत की लूट के बारे में सब कुछ जानती है, ये और किसी ने नहीं बल्कि गांधी परिवार ने किया है।'
राहुल ने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों
ललित का यह बयान राहुल द्वारा 2019 की एक चुनावी रैली में दिए भाषण को लेकर आया है, जिसे लेकर हाल ही में राहुल को 2 साल की सजा सुनाई गई है। तब राहुल ने एक कहा था, "नीरव, ललित और नरेंद्र सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है।" बता दें कि इस भाषण को लेकर सजा होने के बाद राहुल की संसद सदस्यता भी चली गई है।