कोलकाता डॉक्टर मामला: CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, क्या-क्या बताया?
क्या है खबर?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है।
इस मामले में CBI ने आज सुप्रीम कोर्ट और पश्चिम बंगाल सरकार को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सील बंद लिफाफे में सौंपी गई इस रिपोर्ट में CBI ने कोलकाता पुलिस की ओर से गई लापरवाही का जिक्र किया है।
आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।
रिपोर्ट म
रिपोर्ट में क्या-क्या है?
ये रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दाखिल कई गई है, इसलिए ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों से पूछताछ की गई है, उनकी जानकारी रिपोर्ट में है।
इसके अलावा CBI ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में दाखिल की है।
कोलकाता पुलिस ने भी कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर जांच में लापरवाही के आरोपों से बचाव करते हुए अपना पक्ष रखा है।
CBI
CBI ने कोर्ट को बताई ये बातें
NDTV के मुताबिक, रिपोर्ट में CBI ने अब तक दर्ज हुए लोगों के बयान, आरोपी संजय रॉय ने पूछताछ में क्या-क्या कबूल किया, फॉरेंसिक रिपोर्ट में क्या निकला, आरोपी के बयान, वारदात में संभवत: कितने लोग शामिल थे, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की क्या भूमिका है, कोलकाता पुलिस की ओर से क्या-क्या लापरवाही की गई और कितने लोगों की भूमिका संदिग्ध है और क्यों जैसी बातें शामिल की गई हैं।
सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी।
पिछली सुनवाई में पीठ ने CBI से स्टेटस और पश्चिम बंगाल सरकार से अस्पताल में तोड़फोड़ की जांच की रिपोर्ट मांगी थी।
कोर्ट में बंगाल सरकार का पक्ष वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल समेत 21 वकीलों की टीम रखेगी। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता समेत 5 वकील दलीलें पेश करेंगे।
अब तक क्या-क्या हुआ?
मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
CBI पिछले 6 दिनों से संजय रॉय और संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है। CBI ने संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी किया है।
इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि क्या वारदात को एक शख्स ने अंजाम दिया या और भी लोग शामिल थे।
CBI ने कई बार अस्पताल का दौरा किया है और सबूत इकट्ठा किए हैं। जहां घटना हुई थी, वहां की 3D मैपिंग भी की गई है।
मामला
क्या है मामला?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सभागार एक 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ बर्बर रेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।
घटना सामने आने के बाद पूरे देश में विरोध शुरू हो गया और डॉक्टर अपनी सेवाएं ठप कर हड़ताल पर चले गए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच CBI को सौंप दी है।
अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।