प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन के बीच 8 सितंबर को द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 सितंबर को भारत आएंगे। इसके अगले दिन यानी 8 सितंबर को बाइडन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। व्हाइट हाउस ने आज बाइडन के भारत दौरे की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि सम्मेलन और द्विपक्षीय बैठक के दौरान बाइडन किन-किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि 9-10 सितंबर को दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन होना है।
व्हाइ़ट हाउस ने बयान में क्या-क्या कहा?
आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन 7 सितंबर को G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। 8 सितंबर को वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रपति G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान सदस्य देश स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए उठाए जा रहे संयुक्त कदमों पर चर्चा करेंगे।
G-20 में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
G-20 बैठक के दौरान राष्ट्रपति बाइडन यूक्रेन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण की वजह से हुए आर्थिक और सामाजिक प्रभावों का भी आकलन करेंगे। G-20 देशों के नेता वैश्विक चुनौतियों से निपटने और गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित अन्य विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। वे आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के तौर पर G-20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता भी सुनिश्चित करेंगे।
शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन नहीं होंगे शामिल
G-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन शामिल नहीं होंगे। जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आ सकते हैं। इससे पहले पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोफ ने पुतिन के भारत न आने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, "पुतिन के दिल्ली में होने जा रहे G-20 सम्मेलन में भाग लेने की कोई योजना नहीं है। अभी उनके लिए यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान ही सबसे अहम है।"
भारत कर रहा है G-20 की अध्यक्षता
इस साल G-20 समूह की अध्यक्षता भारत के पास है। इस संबंध में समूह देशों के अलग-अलग मंत्रियों की बैठक देश के कई शहरों में हो चुकी है। अब दिल्ली में शिखर सम्मेलन होना है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। दिल्ली में सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक प्लान और सौंदर्यीकरण पर खास ध्यान दिया जा रहा है। मेहमानों की सुरक्षा के लिए कई स्तर के प्रबंध किए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
G-20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके 20 सदस्य हैं। इसकी शुरुआत 1999 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी और इसे वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के बीच वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों की चर्चा के लिए एक मंच के तौर पर शुरू किया गया था। 2007 की मंदी के बाद 2008 से इसमें राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लेना शुरू कर दिया और अगले साल इसे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए एक प्रमुख मंच करार दिया गया।