
अमेरिकी टैरिफ का कनाडा में रह रहे छात्रों और कर्मचारियों पर क्या असर होगा?
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पड़ोसी देश कनाडा के कई उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। उन्होंने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की भी धमकी दी है।
जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाए हैं। इसका असर कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और कर्मचारियों पर भी पड़ना तय है। कनाडा में करीब 18 लाख भारतीय रहते हैं।
आइए जानते हैं टैरिफ का उन पर क्या असर हो सकता है।
नौकरियां
नौकरियों पर खतरा
कनाडा पहले से ही अप्रवासी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है।
बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए आव्रजन विश्लेषक दर्शन महाराजा ने कहा, "टैरिफ से बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म होने की संभावना है। खासकर ऑटोमोबाइल और विनिर्माण क्षेत्र में। स्टार्टअप व्यवसायों में निवेश में पहले से ही मंदी देखी जा रही है, क्योंकि उद्यमी यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि निवेश का माहौल कैसा बनता है। इसलिए नौकरियों को लेकर झटका लगने की संभावना है।"
कामकाज
स्टील-एल्युमीनियम से जुड़ी कुछ कंपनियों ने कामकाज बंद किया
अमेरिका द्वारा कनाडा के स्टील और एल्यूमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया है। कनाडा में नौकरियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।
एल्युमीनियम रॉड बनाने वाली कंपनी एलुबार ने 4 मार्च को अमेरिकी टैरिफ को वजह बताकर अपना कामकाज बंद कर दिया है।
इसके बाद यूनाइटेड स्टीलवर्कर्स यूनियन (USW) ने संयंत्रों का आधुनिकीकरण, कनाडाई उत्पादों को बढ़ावा देने और प्रभावित कर्मचारियों की मदद करने जैसी मांगों की कार्ययोजना लागू करने का आग्रह किया है।
छात्र
छात्रों पर क्या होगा असर?
कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई करते हैं। हालांकि, बीते 1-2 सालों में कनाडा के साथ तनावभरे संबंधों के चलते वहां भारतीय छात्रों की संख्या में कमी आई है।
महाराजा ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर उतना असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे मुख्य रूप से सेवा और खुदरा क्षेत्र में कार्यरत हैं। हालांकि, छात्रों पर शिक्षा पूरी होने के बाद बढ़ती जीवन लागत और कमजोर जॉब मार्केट का असर पड़ सकता है।"
कनाडा
कनाडा और अमेरिका में कैसे चल रहा है 'टैरिफ युद्ध?'
4 मार्च को ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है। इसके बाद अमेरिका ने अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।
इसके जवाब में कनाडा ने करीब 1.8 लाख करोड़ कीमतों के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया। कनाडा के कुछ राज्यों ने अमेरिकी शराब की ब्रिकी रोक दी है।
ओंटारियो ने अमेरिका को बिजली निर्यात पर 25 प्रतिशत सरचार्ज लगा दिया।