डोनाल्ड ट्रंप ने कनाड़ा के इस्पात पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत किया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर टैरिफ को दोगुना कर करने का ऐलान किया है।
इसके बाद यह टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कदम ओंटारियो प्रांत द्वारा अमेरिका में आने वाली बिजली पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के जवाब में उठाया है।
इसके अलावा, उन्होंने आने वाले समय में अन्य उत्पादों पर भी टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है।
ऐलान
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपने वाणिज्य सचिव को कनाडा से आने वाले इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्देश दिया है, जो बुधवार सुबह से लागू हो जाएंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि कनाडा को विभिन्न अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर 250 से 390 प्रतिशत तक के अपने टैरिफ को तुरंत हटाना चाहिए, जिसे लंबे समय से अपमानजनक माना जाता रहा है। यह बहुत अधिक है।
धमकी
ट्रंप ने दी यह धमकी
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी धमकी दी कि अगर, कनाडा द्वारा अन्य अत्यधिक, दीर्घकालिक टैरिफ को समाप्त नहीं किया गया तो वे 2 अप्रैल से अमेरिका में आने वाली कारों पर टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी करेंगे।
इस बीच, बिजली पर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने वाले ओंटारियो प्रशासन ने कहा कि वह तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कनाडाई आयात पर लगाए गए टैरिफ हमेशा के लिए हटा नहीं दिए जाते। वह लगातार परस्पर टैरिफ लगाते रहेंगे।