
साइबर अपराध: हरियाणा पुलिस ने 14 गांवों में मारा छापा, 2 लाख सिम कार्ड ब्लॉक
क्या है खबर?
हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 गांवों में एक साथ छापा मारा है। शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश और राजस्थान सीमा से सटे इन गांवों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 125 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 2 लाख से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक करवाए हैं।
दरअसल, इन गांवों से देशभर में बड़े पैमाने में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था।
कार्रवाई
पुलिस की 102 टीमों ने 14 गांवों में मारा छापा
साइबर अपराध सेल में बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस ने गोपनीय स्तर पर इन गांवों में छापेमारी की रणनीति बनाई। इस छापेमारी में 14 पुलिस उपाधीक्षक और 6 सहायक पुलिस अधीक्षक समेत 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों की करीब 102 टीमें शामिल थीं।
इन टीमों ने मेवात जिले के 4 थानों के तहत आने वाले 14 गांवों- महू, तिरवड़ा, गोकलपुर, लुहिंगा कला, अमीनाबाद, नई, खेड़ला, गादौल, जेमन्त, गुलालता, जखोपुर, पापडा और मामलिका में एक साथ छापा मारा।
बयान
हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई पर क्या कहा?
हरियाणा पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी ट्विटर पर दी है। पुलिस ने बताया कि 5,000 पुलिसकर्मियों ने 14 गांवों में 300 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
इस दौरान करीब 125 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके से 65 फर्जी सिम कार्ड सहित 66 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।
इसके अलावा छापेमारी में 166 आधारकार्ड, 3 लैपटॉप, 128 ATM कार्ड, 2 ATM स्वाइप मशीन, 1 AEPS मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड जब्त किये गए हैं।
हॉस्टस्पॉट
केंद्र सरकार ने साइबर अपराध के 32 हॉटस्पॉट किये हैं चिन्हित
हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में 32 साइबर अपराध के हॉटस्पॉट बताए थे और इनमें से हरियाणा में 7 हॉटस्पॉट मौजूद हैं।
इससे पहले झारखंड के जामताड़ा को ही साइबर अपराध का गढ़ माना जाता था, लेकिन अब कई राज्यों में साइबर अपराध की वारदातें तेजी से बढ़ने लगी हैं।
सरकार के मुताबिक, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में साइबर अपराध के 32 हॉटस्पॉट बन हुए हैं।
साइबर ठगी
देशभर में फैला है जामताड़ा गिरोह
कुछ सालों से झारखंड के जामताड़ा को साइबर ठगी का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां पुलिस की सख्ती के बाद इस जामताड़ा गिरोह के जुड़े लोग देश के अलग-अलग राज्यों में ठिकाने बना चुके हैं।
इस गिरोह के लोग हरियाणा में ज्यादा सक्रिय हैं क्योंकि यहां से राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और दिल्ली तक इनकी आसानी से पहुंच रहती है।
गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन की एक महिला से जालसाजों ने 4.50 लाख रुपये की ठगी की है।