उज्जैन: लिंक भेज साइबर जालसाजों ने महिला से की 4.50 लाख की ठगी
क्या है खबर?
साइबर अपराध के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन की एक महिला से जालसाजों ने 4.50 लाख रुपये की ठगी की है।
महिला को 2 महीने पहले एक कॉल आया था, जिसमें उसे 17 लाख रुपये का इनाम मिलने का झांसा दिया गया।
जालसाजों ने महिला के फोन नंबर पर एक लिंक भेजा। झांसे में आकर महिला ने लिंक पर क्लिक किया और उसके बैंक अकाउंट से रुपये कट गए।
इंकार
बैंक ने मदद करने से किया इनकार
पीड़िता ने बताया कि उसके स्मार्टफोन पर रुपये डेबिट होने का उसे मैसेज नहीं मिला।
जब हाल ही में महिला ने 830 रुपये का एक भुगतान करने के लिए अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करना चाहा तो उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट में केवल 24 रुपये ही बचे हैं।
ठगी की आशंका होने पर महिला ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की। हालांकि, वारदात के 2 महीने बीतने के कारण बैंक ने मदद से इनकार कर दिया है।
बचाव
ऐसे साइबर ठगी से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी अनजान वेबसाइट पर विजिट करने से पहले उसकी विश्वसनीयता के बारे में जांच जरूर करें।
लॉटरी या इनाम जैसे लुभावने कॉल से बचें और इन पर विश्वास करने से पहले इनकी विश्वसनीयता की जांच जरूर करें।
अपनी वित्तीय जानकारी किसी के भी साथ साझा ना करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में सूचना जरूर दें।