Page Loader
वडोदरा पुल हादसे में सामने आई लापरवाही, 3 साल पहले पत्र लिखकर दी गई थी चेतावनी
वडोदरा पुल हादसे में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है

वडोदरा पुल हादसे में सामने आई लापरवाही, 3 साल पहले पत्र लिखकर दी गई थी चेतावनी

लेखन आबिद खान
Jul 10, 2025
02:45 pm

क्या है खबर?

गुजरात के वडोदरा में गंभीरा पुल गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी राहत और बचाव अभियान जारी है। कम से कम 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले एक जिला पंचायत सदस्य ने अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर पुल की खराब हालत के बारे में बताया था।

पत्र

2022 में जिला पंचायत सदस्य ने लिखा था पत्र

3 साल पहले वडोदरा जिला पंचायत के सदस्य हर्षदसिंह परमार ने सड़क एवं भवन (R&B) विभाग को पत्र लिखकर पुल की जर्जर हालत की जानकारी दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, परमार ने 2022 में अधिकारियों से पुल बंद करने और इसे असुरक्षित घोषित करने की मांग की थी। पत्र में ये भी कहा गया था कि अगर भविष्य में कोई दुर्घटना हुई तो वे इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

मांग

परमार बोले- हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार

परमार ने कहा, "चूंकि पुल के खंभों में कंपन हो रहा था, इसलिए मैंने बार-बार पुल की स्थिति पर रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। हमें बस इतना बताया गया कि मामला विचाराधीन है। अधिकारियों को अच्छी तरह पता था कि पुल गिर जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस हादसे के लिए सिर्फ प्रशासन ही जिम्मेदार है। जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है, उन पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए।"

मरम्मत

2015 में हुई थी पुल की मरम्मत

2015 में भी गंभीरा पुल जर्जर पाया गया था। उस समय इसका निरीक्षण करवाया गया था और बेयरिंग बदले गए थे। दावा किया जा रहा है कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। R&B विभाग के कार्यकारी अभियंता एनएम नायकवाला ने पत्रकारों से कहा, "पुल की ऑडिट रिपोर्ट में संरचना में कोई बड़ी खामी नहीं पाई गई थी। इसके बियरिंग्स में एक समस्या थी, जिसे पिछले साल ठीक कर लिया गया था।"

हादसा

पुल टूटने से 5 गाड़ियां नदी में गिरी थीं

9 जुलाई को वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल महिसागर नदी में गिर गया था। इसके बाद 2 ट्रक, 2 कार और एक रिक्शा नदी में गिर गई थी और एक टैंकर टूटे हिस्से पर अटक गया था। यह पुल 45 साल पुराना था। अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें एक ही परिवार के 3 लोग भी शामिल हैं। 4 लापता लोगों की तलाश जारी है।