
गुजरात: वडोदरा में गंभीरा पुल हादसे में अब तक 14 मौत, खत्म हुआ पूरा परिवार
क्या है खबर?
गुजरात में वडोदरा जिले को आणंद से जोड़ने वाला गंभीरा पुल बुधवार सुबह अचानक ढह गया था, जिसमें 7 वाहन गिरे थे। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 2 शव और मिलने के बाद अब कुल मृतक बढ़कर 14 हो गए हैं। हादसे में एक महिला का पूरा परिवार खत्म हो गया। उनके परिवार के 6 सदस्यों की हादसे में मौत हुई है। पुल हादसे के बाद लापरवाही की कई खबरें सामने आ रही हैं।
हादसा
तीर्थ पर निकले परिवार में बची सिर्फ महिला
पुल हादसे में सोनमबेन पडियार (46) के परिवार के 6 सदस्यों की मौत हुई है। वे गुरु पूर्णिमा पर परिवार के साथ भावनगर के बगदाना में पूजा करने जा रहे थीं। हादसे में उन्होंने अनपे पति रमेश पढियार (38), बेटा-बेटी और दामाद, पोती वेदिका (4) और पोता नैतिक (2) को खो दिया है। वह हादसे में जीवित बचीं एकमात्र महिला हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। वह अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगा रही थीं।
जांच
3 साल पहले से हिल रहा था 43 साल पुराना पुल
अभी तक जांच में सामने आया है कि 1983 में बना यह पुल 3 साल पहले से हिल रहा था, लेकिन इसकी सुध नहीं ली गई। अगस्त 2022 में, वडोदरा जिले के मुजपुर क्षेत्र के पंचायत सदस्य हर्षदसिंह परमार ने स्थानीय अधिकारियों को पत्र भेजकर पुल में असाधारण कंपन की चेतावनी दी थी। उन्होंने पुल की जांच और रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे बड़ा हादसा हुआ।
ट्विटर पोस्ट
महिला बचाव के लिए चीखती रही
गुजरात में गिरी इस पूल के बीच फंसी इस महिला का दर्द आपको झकझोर देगा😢🙏#gujaratbridgecollapse pic.twitter.com/V3VN1JwV8q
— Bihari Hain Hum (@Bihari_HainHum) July 9, 2025