मूसेवाला हत्याकांड: गोल्डी बराड़ ने अमेरिका में हिरासत में लिए जाने के दावे को बताया गलत
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक पत्रकार को दिए गए इंटरव्यू में उसे अमेरिका में हिरासत में लिए जाने के दावे का खंडन किया है। कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया था कि गोल्डी को कैलिफोर्निया में पकड़ा गया है और उसे भारत लाया जाएगा। बराड़ ने इस दावे को गलत बताया है। हालांकि यह इंटरव्यू कब का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
मुख्यमंत्री के दावे गलत हैं- बराड़
पत्रकार द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ कह रहा है कि मुख्यमंत्री मान द्वारा किए गए दावे गलत हैं और वह अमेरिका में है ही नहीं तो उसे हिरासत में लिए जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
मुख्यमंत्री मान ने क्या बोला था?
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 दिसंबर को कहा था कि कैलिफोर्निया में बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा था कि अमेरिकी अधिकारियों ने पंजाब पुलिस के साथ संपर्क किया है और राज्य के मुखिया होने के नाते वह इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया था अमेरिका के साथ प्रत्यार्पण समझौते के तहत बराड़ को वापस भारत लाया जाएगा ताकि अपने बेटे-बेटियों को खोने वाले परिवारों को इंसाफ दिलाया जा सके।
गलत दावे के लिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने बराड़ का इंटरव्यू सामने आने पर मुख्यमंत्री मान पर निशाना साधा है। उन्होंने कि अगर बराड़ सच बोल रहा है तो इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री मान ने गुजरात चुनाव में छोटे फायदे के लिए झूठ बोला। उन्होंने कहा कि केंद्रीय या राज्य की एजेंसियों द्वारा मामले में पुष्टि किए जाने से पहले ही मुख्यमंत्री मान खुद इस निष्कर्ष पर पहुंच गए थे।
बराड़ के खिलाफ जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था कि मूसेवाला ने उसके भाई विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या में मदद की थी और उसने इसका बदला लिया है। मामले में पंजाब पुलिस की सिफारिश पर इंटरपोल ने गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। गौरतलब है कि हत्या के समय गोल्डी कनाडा में मौजूद था और बाद में उसके अमेरिका भाग जाने की बात सामने आई थी।
कौन है गोल्डी बराड़?
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है और उसका जन्म पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब जिले में हुआ था। 1994 में पैदा हुआ गोल्डी 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वहां रहते हुए वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के संपर्क में आया और धीरे-धीरे वह उसका करीबी बन गया। पंजाब पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और अन्य के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।
29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे जिस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां चलाई थीं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे। हत्या से एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई थी, जिसके लिए पंजाब सरकार की खूब आलोचना हुई थी।